चेन्नई सुपरकिंग्स ने शुक्रवार को आईपीएल मैच में राजस्थान रायल्स को 64 रन से करारी शिकस्त देकर फिर से जीत की राह पकड़ ली है। इस मैच में सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने 57 गेंदों पर 106 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल थे। उन्होंने सुरेश रैना (29 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 46 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 रन और ड्वेन ब्रावो (नाबाद 24) के साथ पांचवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पांच विकेट पर 204 रन बनाए। इसके जवाब में रायल्स की टीम 18.3 ओवर में 140. रन पर सिमट गयी। उसकी तरफ से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। चेन्नई की यह चार मैचों में तीसरी जीत जबकि रायल्स की पांच मैचों में तीसरी हार है। राजस्थान की पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद पर जोस बटलर के आउट होते ही टीम की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई। ब्रावो ने बटलर को स्विंग होती गेंद पर आउट किया। ब्रावो ने विकेट लेने के बाद मैदान पर अपने ही अंदाज में डांस किया। ब्रावो को डांस करता देखकर सीएसके के बाकी फिल्डर सहित कप्तान धोनी ने भी जमकर जश्न मनाया।

रायल्स ने बड़े लक्ष्य के सामने तीन ओवर तक हेनरिक क्लासेन (7) और संजू सैमसन (2) के विकेट गंवा दिए। रहाणे के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की डीआरएस की मांग सही नहीं निकली लेकिन रायल्स का कप्तान इसका फायदा नहीं उठा पाया। चहर ने शार्ट पिच गेंद पर उन्हें बोल्ड करके स्कोर तीन विकेट पर 32 रन कर दिया। इसके बाद जोस बटलर और स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिये 45 रन जोड़े लेकिन दस ओवर के बाद रायल्स के स्कोर तीन विकेट पर 77 रन था जिसमें ड्वेन ब्रावो के अगले ओवर की पहली गेंद एक और विकेट जुड़ गया।
बटलर उनकी आफकटर की तेजी को नहीं समझ पाये और उन्होंने स्लिप में हवा में लहराता आसान कैच दिया। बढ़ते रन रेट का दबाव बल्लेबाजों पर साफ दिख रहा था। राहुल त्रिपाठी (पांच) ने सैम बिलिंग्स को हवा में लहराता कैच थमाया जबकि स्टोक्स ने इमरान ताहिर पर लगातार दूसरा छक्का जड़ने के प्रयास में इसी क्षेत्ररक्षक को सीमा रेखा पर कैच दिया। इसके बाद चेन्नई की जीत महज औपचारिकता रह गयी थी और चेन्नई इस मैच को 64 रनों से जीतने में कामयाब रही।