सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए जिस तरह का प्रदर्शन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किया है वैसा प्रदर्शन वनडे प्रारूप में उनका अब तक नहीं रहा है। वनडे क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को अच्छा तो नहीं ही कहा जा सकता है। 50 ओवर के प्रारूप में सूर्यकुमार यादव ने 26 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ 511 रन बनाए हैं। इसके बावजूद टीम प्रबंधन ने उन पर काफी भरोसा दिखाया है और उन्हें एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम में चुना भी गया है।

वनडे में सूर्यकुमार के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना होगा फायदेमंद

सूर्यकुमार यादव ने वनडे प्रारूप में भारत के लिए अब तक तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की है, लेकिन उन्हें किस नंबर पर खिलाना टीम इंडिया के लिए फायदेमंद रहेगा इसके बारे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने बताया है। वसीम जाफर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव को अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने के लिए वनडे में छठे नंबर पर खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि 32 साल के इस बल्लेबाज को आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद है, लेकिन वनडे क्रिकेट में उन्हें वह भूमिका नहीं दी गई जो वह टी20 में निभाते हैं और इसकी वजह से ही वह इस प्रारूप में सफल नहीं रहे हैं। इस स्थिति में जाफर का मानना है कि टीम प्रबंधन को छठे नंबर पर सूर्यकुमार को आजमाना चाहिए।

वसीम जाफर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव के पास उस तरह का खेल है जिसके दम पर वह वनडे प्रारूप में सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह मेरी कप्तानी में खेले हैं और मेरे सामने डेब्यू किया है। उनके पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और रणजी ट्रॉफी में उन्होंने चौथे नंबर से शुरुआत की थी। इसकी वजह से वह चौथे नंबर पर खेलने के आदी हैं और भले ही तब से उनका खेल पूरी तरह से बदल गया है, लेकिन हमेशा एक गतिशील खिलाड़ी रहे हैं। मुझे लगता है कि सूर्यकुमार को टी20 क्रिकेट से वनडे क्रिकेट में बदलाव मुश्किल हो रहा है।

जाफर ने कहा कि वनडे प्रारूप में आपको पास अगल तरह के स्किल सेट की जरूरत होती है और उन्हें इस पर काम करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि 50 ओवर के फॉर्मेट में नंबर छह पर बल्लेबाजी करना उनके लिए अच्छा होगा। छठे नंबर पर आकर वह उस तरह की क्रिकेट खेल सकते हैं जैसा कि वह खेलना चाहते हैं और फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि सूर्यकुमार के लिए वनडे में छठे नंबर पर जगह बनाना मुश्किल होगा क्योंकि उस नंबर पर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करते हैं। वही बाकी सभी स्थान भी भरे हुए हैं क्योंकि चौथे नंबर पर भी श्रेयस अय्यर खेलेंगे। अगर वह आगे इस नंबर पर अपनी छाप छोड़ने में असफल रहते हैं तो भारतीय टीम प्रबंधन सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की ओर रुख कर सकता है।