भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ हार मिली, लेकिन इसके बाद पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत के वनडे कार्यक्रम पर चिंता जताई। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ साल 1997 के बाद किसी वनडे सीरीज में जीत दर्ज की और इसके बाद जाफर ने कहा कि वो इस सीरीज में जीतना डिजर्व करते थे। भारत के इस पूर्व पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि भारत की सीरीज हार से वह निराश नहीं हैं लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे मैचों का कार्यक्रम चिंताजनक है।
सिर्फ 3 मैचों से कैसे होगी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी
भारत द्वारा वनडे सीरीज गंवाने के बाद वसीम जाफर ने एक्स पर लिखा कि श्रीलंका ने बेहतर क्रिकेट खेला और सीरीज जीतने का हकदार था। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि भारत सीरीज हार गया। हार-जीत खेल का हिस्सा है। हालांकि, यह चिंता की बात है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के पास सिर्फ 3 वनडे मैच हैं।
आपको बता दें कि भारत को श्रीलंका के खिलाफ इस वनडे सीरीज के बाद अब फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सिर्फ तीन और वनडे मैच खेलने हैं। इसलिए मैन इन ब्लू के पास अपने प्लेइंग कांबिनेशन को अंतिम रूप देने के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाएगा और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम के सामने कई और सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ स्टार भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जिनके इस आईसीसी इवेंट में खेलने की पूरी संभावना है उन्हें भी इस मेगा इवेंट की तैयारी के लिए सिर्फ 3 मैच ही मिलेंगे। शमी वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे जिन्होंने 7 पारियों में 10.70 की औसत और 5.26 की इकॉनमी से 24 विकेट अपने नाम किए थे।