पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) बुधवार को किए गए एक ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। वसीम अकरम ने ट्वीट में लिखा था, ‘फ्लाइट संख्या EK 605 सीट नंबर 10a KHI-DXB से मेरी घड़ी खो गई है। मैं अब इसे ढूंढ़ रहा हूं। जिस किसी के भी पास हो वह कृपया मुझे जितनी जल्दी हो सके संपर्क करे, क्योंकि मैं दुबई में सभी कस्टमर सर्विस केंद्रों पर इसे पाने की कोशिश कर चुका हूं। लेकिन मैं खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा हूं, कि उन्होंने कुछ पर्याप्त किया है। यह घड़ी मेरी पारिवारिक विरासत है।’

वसीम अकरम ने अपने ट्वीट को अमीरात एयरलाइंस को भी टैग किया था। उन्होंने एयरलाइंस से भी घड़ी ढूंढ़ने में मदद मांगी थी। एयरलाइंस ने उनसे घड़ी और फ्लाइट की जानकारी मांगी और उसे ढूंढ़ने में मदद देने को लेकर आश्वस्त किया। हालांकि, अकरम के यह ट्वीट करने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। किसी ने कहा कि उन्हें नई घड़ी ले लेनी चाहिए। @iamupendrab ने लिखा, ‘और इनको कश्मीर चाहिए… एक घड़ी संभलती नहीं… कश्मीर संभालेंगे। इसके बाद मजाक उड़ाने वाली इमोजी पोस्ट की।’

@Vilchamp ने लिखा, चिंता नहीं करें, आपने सिर्फ एक गैजेट खोया है, अपनी जिंदगी नहीं। मौत के बाद न तो आप और न ही मैं इसे अपने साथ ले जाएंगे। मानवता के लिए कुछ बढ़िया काम कीजिए। आपकी घड़ी कोई याद नहीं रखेगा, लेकिन आपका निश्चित तौर पर याद रखा जाएगा।

@Xen0501 ने लिखा, ‘कृपया मदद करें। कृपया पीएमएल-एन और पीपीपी की भी मदद करें। वे अपना गरिमा खो चुके हैं।’ @khandaniHaseena ने लिखा, ‘वसीम भाई को उनकी घड़ी वापस करो जिसने भी उठाई है। मेरा ख्याल है किसी पाकिस्तानी ने ही उठाई होगी और यह भी कहा होगा कि अल्लाह के जहाज से मिली, जिसको मिली उसकी हुई।’

बता दें कि वसीम अकरम ने पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट और 356 वनडे मैच खेल चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 414 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, वनडे में उनके नाम 502 विकेट हैं। वे टेस्ट में 3 शतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने 2003 में बुलावाओ में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। वसीम अकरम ने 25 मैचों में पाकिस्तानी टीम की कमान भी संभाली है। इसमें से 12 में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है, जबकि 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पांच मैच बेनतीजा रहे हैं।