Wasim Akram Match Fixing: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में होती है। वह गेंद को काफी स्विंग कराते थे। गेंद एक रिवर्स स्विंग करने लगती थी तो उन्हें खेलना मुश्किल हो जाता था। ऐसे में उन्हें भारत समेत पूरी दुनिया में सम्मान मिलता है, लेकिन पाकिस्तान में उन्हें फिक्सर बुलाया जाता है। 1990 के दशक में वसीम अकरम (Wasim Akram) पर मैच फैक्सिंग (Match Fixing) का आरोप लगा था। इसे पाकिस्तान के लोग भुला नहीं पाए और उन्हें फिक्सर कहते हैं।

वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स (Wide World of Sports) से बात करते हुए वसीम अकरम (Wasim Akram) ने एक बार फिर बात की कि कैसे पाकिस्तान में सोशल मीडिया जेनरेशन (social media generation) उन्हें मैच फिक्सर कहती है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में लोगों से बहुत प्यार मिलता है।

सोशल मीडिया जेनरेशन फिक्सर कहती है (Social Media Generation calls Wasim Akram Fixer )

अकरम ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और भारत में जब भी वर्ल्ड 11 के बारे में बात होती है, जब वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के बारे में बात करते हैं तो मेरा नाम आता है, लेकिन पाकिस्तान में यह पीढ़ी यह सोशल मीडिया जेनरेशन कमेंट में मैच फिक्सर कहती है। उन्हें सच्चाई नहीं पता। हालांकि, मैं अपने जीवन के उस दौर में पहुंच गया हूं जहां मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता की लोग क्या कहते हैं?”

वसीम अकरम का करियर (Wasim Akram Career)

वसीम अकरम ने 104 टेस्ट में अपने पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 414 विकेट लिए। यह एक पाकिस्तानी गेंदबाज के लिए सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 356 एकदिवसीय मैचों में 502 विकेट भी लिए। 1992 के विश्व कप में पाकिस्तान को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के अलावा उन्होंने 1999 के आईसीसी विश्व में अपने देश की कप्तानी भी की और फाइनल तक पहुंचाया।