वसीम अकरम वनडे इंटरनेशनल में सबसे पहले 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह वनडे में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौतै गेंदबाज हैं। उनकी तेज गेंदबाजी के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज की हालत खराब हो जाती थी। हालांकि, क्या आपको पता है कि इस पेसर की किस बल्लेबाज के सामने हालत खराब हो चुकी है। जी हां, वसीम अकरम ने कपिल शर्मा के शो में यह राज खोला था। उन्होंने बताया था कि एक बार जान बचाने के लिए वह वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स के पैरों में गिर पड़े थे।

दरअसल, कपिल शर्मा ने वसीम अकरम से पाकिस्तान और भारत के बीच मैच के दौरान होने वाली स्लेजिंग के बारे में पूछा था। उन्होंने पूछा, ‘पाकिस्तान के प्लेयर अधिक करते हैं या भारतीय।’ इस पर वसीम तो मुस्कुरा कर रह गए थे, लेकिन शो में मौजूद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था, ‘दोनों तरफ से गालियां चलती हैं गोली की तरह। यह (वसीम अकरम) मैदान पर जाते ही सारी यारी दोस्ती भूल जाते हैं।’ विवियन रिचर्ड्स के किस्से के बारे में वसीम ने कहा, ‘यह बारबाडोस टेस्ट मैच की बात है। मैं उस समय 20-21 साल का लंबा-पतला लड़का था। इमरान भाई (इमरान खान) कप्तान थे। वह मिड ऑन पर खड़े थे। मैं दिन का अखिरी ओवर डाल रहा था। मुझे पता था कि मेरी पेस आ गई है।’

वसीम ने बताया, ‘विव (विवियन रिचर्ड्स) हेलमेट नहीं पहनते थे। मैंने उन्हें बाउंसर किया। उनकी टोपी गिर गई। मुझे जो थोड़ी बहुत अंग्रेजी आती थी मैंने उनसे कहा, ओय यू डोंट नो हाऊ टू बैट’ (तुम्हें बल्लेबाजी नहीं करनी आती है।) साथ में अंग्रेजी में एक-दो गालियां भी चिपका दीं। इस पर उन्होंने मुझे कहा, डोंट टॉक टू मी लाइक दिस, आई किल यू (तुम मुझसे ऐसे नहीं बात कर सकते, मैं तुम्हें मार दूंगा।)’

वसीम ने बताया, ‘मुझे ज्यादा तो कुछ तो समझ में नहीं आया, बस किल वाली बात समझ में आ गई। मैं डर गया क्योंकि उनके बड़े-बड़े डोले-शोले थे। मुझे डर लगा वाकई न मार दे। मैं इमरान भाई के पास गया। मैंने कहा ये मुझे मारने की बात बोल रहा है। इस पर उन्होंने कहा, मैं तुम्हारे साथ हूं और बाउंसर करो। मैंने फिर बाउंसर की। उनकी टोपी दोबारा गिर गई। मैंने फिर उनको स्लेज किया।’

वसीम ने बताया, ‘इसके बाद आखिरी गेंद पर मैंने उनको आउट कर दिया और फिर एक-दो गालियां दीं। वह थूकते हुए बाहर चले गए जैसी कि उनकी आदत थी। दिन का खेल खत्म हो गया। हम अपने ड्रेसिंग रूम में चले गए। वेस्टइंडीज की टीम अपने ड्रेसिंग रूम में थी। मैं अपने स्पाइक्स उतार रहा था, इतने में रूम अटेंडेंट आया। उसने मुझसे कहा, रूम के बाहर कोई तुम्हारा इंतजार कर रहा है। मैंने पूछा कौन है और एक जूता पहने-पहने ही बाहर की ओर झांका। देखा कि विवि कमीज उतारे बल्ला लेकर खड़े हुए थे।’

वसीम ने बताया, ‘यह देखते ही मैं अंदर भागा। मैंने सोचा कि वैसे ही मैं पतला सा हूं, कहीं सचमुच न मुझे ये मार दे। मैं भागकर इमरान के पास गया। मैंने उनसे कहा स्किपर (कप्तान) वह बाहर खड़ा है, मुझे मार देगा, प्लीज उससे बात करें। इस पर इमरान ने पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने कहा कि तुम्हारी लड़ाई है खुद जाकर लड़ो। इसके बाद मैं विवि के पास गया और सीधा उनके पैर पकड़ लिए। मैंने उनसे कहा, सॉरी आगे से ऐसा कभी नहीं होगा। ये किस्सा सुनकर द कपिल शर्मा में मौजूद दर्शक ठहाके मारकर हंसने लगे।’