Washington Sundar Account Hacked: भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के ट्विटर आकाउंट बीते दिन कई अजीब तरीके के पोस्ट हुए थे जिसे देखकर फैंस काफी हैरान थे। इस स्टार खिलाड़ी ने अब ट्वीट करके इसके पीछे की वजह बताई है। सुंदर ने बताया कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था और इसी वजह से यह सब हुआ।

क्रिप्टो करेंसी को लेकर किए गए ट्वीट

सुंदर के ट्विटर अकाउंट से क्रिप्टो करेंसी को लेकर ट्वीट किए गए थे। इन ट्वीट में फैंस को उस प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लिए कहा जा रहा था। फैंस यह देखकर हैरान थे। सुंदर को जैसे ही यह एहसास हुआ उन्होंने अकाउंट रिकवर कराया और फिर फैंस को इस बारे में बताया।

सुंदर का अकाउंट हुआ था हैक

सुंदर ने अपने आधिकारिक अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा,, ‘मैं साफ करना चाहता हूं कि पिछले कुछ ट्वीट मेरे द्वारा नहीं किए गए थे क्योंकि मैं अपने ट्विटर पर पोस्ट की गई किसी भी सामग्री से जुड़ा नहीं हूं. अब सब कुछ ठीक हो गया है.’ सुंदर के इस ट्वीट के बाद फैंस को सारा माजरा समझ आया।

सुंदर नहीं खेल पाए थे पूरा सीजन

स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर इस बार आईपीएल का पूरा सीजन भी नहीं खेल पाए थे। हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण वह बाहर हो गए थे। इस सीजन सुंदर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। टीम भी इस सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। सात मैचों में, सुंदर ने निचले-मध्य क्रम में पर बल्लेबाजी करते हुए 100 की स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाए थे। वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। हालांकि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। सुंदर अपनी चोट से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं।