भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने (जून) की शुरुआत में इंग्लैंड के लंबे दौरे पर जाएगी। वहां टीम इंडिया 18 से 22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके लिए ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को भी चुना गया है। कोरोनावायरस के कारण आईपीएल 2021 बीच में रोके जाने के कारण वे घर पर हैं। उन्हें कोरोना से बचाने के लिए पिता एम सुंदर बड़ा त्याग कर रहे हैं। वे बेटे को इस खतरनाक संक्रमण से बचाने के लिए हर संभव सावधानी बरत रहे हैं।

सुंदर के पिता चेन्नई में आयकर विभाग में काम करते हैं और सप्ताह में 2-3 बार कार्यालय आते हैं। शहर और पूरे देश में कोरोनोवायरस कहर बरपा रहा है। उन्होंने खुलासा किया कि बेटा वॉशिंगटन वर्तमान में एक अलग घर में रह रहा है और वे दोनों केवल वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत करते हैं। वे सुंदर के इंग्लैंड दौरे को खतरे में डालने से बच रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सुंदर के पिता ने कहा, ‘‘जब से सुंदर आईपीएल के बाद घर आया है, मैं एक अलग घर में रह रहा हू्ं। बस मेरी पत्नी और बेटी वॉशिंगटन के साथ रह रहे हैं, क्योंकि वह घर से बाहर नहीं निकलते हैं।’’

एम सुंदर ने इसके आगे बताया, ‘‘मैं उसे केवल वीडियो कॉल पर देख पा रहा हूं। मुझे हफ्ते में कुछ दिन ऑफिस जाना पड़ा है। मैं नहीं चाहता कि वह मेरी वजह से कोरोना के संक्रमण में आए। वह हमेशा लॉर्ड्स और इंग्लैंड के अन्य स्थानों पर खेलना चाहता था। यह उसका लंबे समय से लक्ष्य रहा है। वह किसी भी कीमत पर इस दौरे से चूकना नहीं चाहता है।” इंग्लैंड दौरे पर 2018 में सुंदर टीम इंडिया के साथ गए थे। उन्हें वनडे और टी20 सीरीज के लिए चुना गया था। लेकिन, ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल होकर स्वदेश लौट गए थे।

दरअसल, दौरे पर जाने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के लिए चुने गए खिलाड़ियों को सख्त लहजे में कहा है कि अगर वे इंग्लैंड जाने से पहले मुंबई आने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए तो खुद को दौरे से बाहर समझें। टीम इंडिया के फिजियो योगेश परमार ने खिलाड़ियों को सलाह दी है कि वे मुंबई आने तक खुद को आइसोलेट रखने का प्रयास करें। इंग्लैंड जाने वाले खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और फैमिली के लोगों का मुंबई में पहले ही दिन RT-PCR टेस्ट होगा।