INDIA vs PAKISTAN: अपने समय के दिग्गज गेंदबाज रहे वकार यूनिस ने भारत और पाकिस्तान को करीब आने का सुझाव दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यह बात कही। वकार ने यह ख्वाहिश अपनी उस टिप्पणी के बाद जाहिर की है, जिसमें उन्होंने हिंदुओं के सामने नमाज पढ़ने की बात करने की बात कही थी।
वकार यूनिस ने पिछले साल विश्व कप में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ जीत के बाद एआरवाई न्यूज से बातचीत में कहा था, ‘जिस तरीके से बाबर और रिजवान ने बल्लेबाजी की, जिस तरह से उन्होंने स्ट्राइक रोटेट की, जिस तरह से उनकी भावभंगिमा थी, वह कमाल का था। सबसे बेहतरीन चीज उसने उस मैदान में नमाज पढ़ी जो हिंदुओं से भरा हुआ था। यह मेरे लिए वाकई बहुत खास था।’
हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद यूनिस ने अपने बयान पर माफी मांगी और कहा कि खेल लोगों को जोड़ता है। भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पूछे गए सवाल पर वकार यूनिस ने कहा, ‘एक चीज और है। ऑफ फील्ड दोस्ती और ऑन फील्ड बैंटर बने रहना चाहिए। यह क्रिकेट के लिए बेहतर है। वैसे तो ये दोनों मुल्कों के लिए भी बेहतर है और देखने वालों के लिए भी अच्छा है। यह जरूरी है कि मैच के दौरान जोश और जज्बा जरूर रहना चाहिए।’
वकार यूनिस ने कहा, ‘ऑफ द फील्ड (मैदान से बाहर) मेरा मानना है कि हम सभी एक दूसरे के दोस्त हैं। दोनों मुल्कों को भी आपस में करीब आना चाहिए, क्योंकि लड़ाई में रखा ही क्या है। मुझे बताइए कि लड़ाई से आपको फायदा क्या है। किसी को भी क्या फायदा है। तो मेरा सोचना है कि इस चीज (करीब आने की) की जरूरत है।’
इसके बाद उनसे पिछले साल रिजवान के मैदान पर नमाज पढ़ने की बात को लेकर भी सवाल पूछा गया। इस पर वकार यूनिस ने कहा, ‘देखिए मैंने उस समय भी इस पर बात की थी और सफाई पेश की थी। मेरा मानना है कि भावनाएं आपसे ऐसी चीजें करा देती हैं। कभी-कभी आप भावनाओं में बह जाते हैं। मैंने कहा था कि मुझे वैसा नहीं कहना चाहिए था।’