पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को पूर्व क्रिकेटर सलमान बट को चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज का सलाहकार नियुक्त किया था। इस फैसले के 24 घंटे के अंदर ही पीसीबी ने अपना फैसला पलट दिया। फैंस ने इस फैसले की जमकर आलोचना की थी जिसके बाद पीसीबी को यू टर्न ले लिया। सलमान बट साल 2011 में फिक्सिंग के कारण बैन झेल चुके हैं। यह फैसला केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर की दखल के बाद लिया गया।

केयरटेकर प्रधानमंत्री ने दी दखल

काकर पीसीबी के पैटरन इन चीफ भी हैं। उनके ऑफिस से आधिकारिक बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया, ‘ केयरटेकर पीएम ने विवादित खिलाड़ी सलामन बट को सेलेक्शन कमेटी में शामिल करने के फैसले पर सख्ती से कार्रवाई की है। प्रधानमंत्री ने इस फैसले को खारिज कर दिया है। पाकिस्तान में प्रतिभा की कमी नहीं है। क्रिकेट जैसे खेल की सेलेक्शन की कमेटी विवादों से दूर रहनी चाहिए। पीएम ने दखल देकर पीसीबी को साफ कहा है कि वह बेदाग लोगों को सेलेक्शन कमेटी में मौका दें।’

वहाब रियाज भी सलमान बट के साथ नहीं करना चाहते काम

चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने भी बयान देकर कहा कि वह सलमान बट के साथ काम नहीं करना चाहते। रियाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं सलमान बट से बात की है और उन्हें बता दिया है कि वह मेरी टीम का हिस्सा नहीं हो सकते। मैं नहीं चाहता कि कोई हमारा नाम जोड़े। पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ ने मुझे अपनी टीम चुनने का हक दिया है जिसका मैं शुक्रगुजार हूं।’

भारत के खिलाड़ियों को भी लपेटा

रियाज इस मामले में भी भारत को बीच में ले आए। उन्होंने कहा, ‘भारत में हमने मोहम्मद अजहरुद्दीन और अजय जडेजा जैसे खिलाड़ियों के उदाहरण देखे हैं। वह अब भी क्रिकेट में काम कर रहे हैं। अजहरुद्दीन हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं वहीं जडेजा अफगानिस्तान के बैटिंग कंसलटेंट हैं।’