महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए मुंबई में आयोजित मिनी ऑक्शन में अनकैप्ड प्लेयर्स का बोलबाला देखने को मिला है। एक तरफ चंडीगढ़ अंडर 19 टीम की कैप्टन काश्वी गौतम सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर बनी हैं तो वहीं कर्नाटक की वृंदा दिनेश भी अपने बेस प्राइज से 13 गुना ज्यादा महंगी बिकी हैं। 10 लाख के बेस प्राइज के साथ ऑक्शन में आईं वृंदा दिनेश कुल 1.30 करोड़ में बिकी हैं। उन्हें यूपी वॉरियर्स ने खरीदा है।
कर्नाटक के लिए खेलती हैं वृंदा दिनेश
वृंदा दिनेश को खरीदने के लिए शुरुआत में गुजरात और बैंगलोर के बीच होड़ थी, लेकिन 65 लाख की बोली के बाद यूपी वॉरियर्स ने वहां छलांग लगा दी। इसके बाद गुजरात और यूपी वॉरियर्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। आखिर में यूपी वॉरियर्स ने 1.30 करोड़ रुपए में वृंदा को खरीद लिया। 22 साल की वृंदा दिनेश कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं। पिछले दो सीजन में उन्होंने कर्नाटक के लिए अच्छा प्रदर्शन किया, जिसका रिवॉर्ड उन्हें मिला।
एमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में खेली थी विस्फोटक पारी
वृंदा दिनेश अपनी पावर हिटिंग के लिए जानी जाती हैं। 22 साल की उम्र में उन्होंने इंडिया ए रैंक में जगह बना ली है। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड ए के खिलाफ तीन घरेलू मैच खेले थे। इसी साल जून में वृंदा हॉगकॉन्ग में आयोजित ACC एमर्जिंग एशिया कप में विजयी टीम इंडिया का हिस्सा थीं। हालांकि उन्हें शुरुआती मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन उन्होंने प्रैक्टिस मैचों में बढ़िया प्रदर्शन किया था। इसके बाद एस यशाश्री जब चोटिल हो गई थीं तो उन्हें फाइनल मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। खिताबी मुकाबले में उन्होंने 29 बॉल में 36 रन की पारी खेली थी।
पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी को आदर्श मानती हैं वृंदा
वृंदा दिनेश ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग को अपना आदर्श मानती हैं। उन्होंने ऑफ-सीजन के दौरान सभी पांच डब्ल्यूपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा आयोजित परीक्षणों में भाग लिया है। इस साल की शुरुआत में उन्होंने सीनियर महिला एक दिवसीय प्रतियोगिता के फाइनल में कर्नाटक की दौड़ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहां उन्होंने 11 पारियों में 47.70 की औसत से 477 रन बनाए थे। इसमें राजस्थान के खिलाफ सेमीफाइनल में खेली गई 81 रन की पारी भी शामिल है।