VIVO Pro Kabaddi League 2019 Live Score, Tamil Thalaivas vs Patna Pirates, Bengal Warriors vs Puneri Paltan,  Live Score Streaming Online:  प्रो कबड्डी लीग 2019 का 17वां मुक़ाबला बंगाल वॉरियर्स और पुणेरी पल्टन के बीच खेला गया। मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बंगाल वॉरियर्स ने एकतरफा अच्छा प्रदर्शन करते हुए पुणेरी पल्टन को 20 अंकों से हारा दिया। मैच खत्म होने पर दोनों टीमों का स्कोर 43-23 रहा। बंगाल वॉरियर्स के खिलाड़ी मनिंदर सिंह ने इस मैच में सबसे ज्यादा 14 अंक हासिल किए। मनिंदर ने तीन मैचों में 27 अंक हासिल किए हैं।

इस मैच में बंगाल वॉरियर्स ने पुणेरी पल्टन को तीन बार ऑलआउट किया। मैच के 10वे मिनट में पहली बार, 22वे मिनट में दूसरी बार और 28वे मिनट में तीसरी बार ऑलआउट किया। इस जीत के साथ बंगाल वॉरियर्स 11 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। बंगाल के अलावा पटना पाइरेट्स भी 11 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। इस से पहले तमिल थलाइवाज और पटना पाइरेट्स के बीच खेले गए मैच में पटना ने थलाइवाज को एक अंक के अंतर से हरा दिया। मैच के बाद दोनों टीमों का सकोरे 24-23 रहा।

दोनों मैच आप Star Sport 1, Star Sport 2, Star Sport 3 और स्टार के अन्य चैनल्स पर देख सकते हैं। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर भी उपलब्ध है। इसके अलावा आप मैच का लाइव स्कोर Jansatta.com पर भी देख सकते हैं। हमारे लाइव ब्लॉग पर आप पल -पल की अपडेट देख सकते हैं।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1701″]

Live Blog

21:36 (IST)29 Jul 2019
36-14 की लीड

मैच खत्म होने में 8 मिनट शेष। बंगाल के पास 36-14 की लीड है। पुणे मुकाबले में काफी पिछड़ता हुआ।

 
21:21 (IST)29 Jul 2019
पुणे 11, बंगाल 33

पुणे की टीम मैच के 27वें मिनट तीसरी बार ऑलआउट। यहां से बंगाल मैच में एकतरफा आगे निकल चुका है। 

21:14 (IST)29 Jul 2019
दूसरी बार ऑलआउट

पुणेरी पल्टन दूसरी बार ऑलआउट हो गई है वहीं बंगाल वॉरियर्स 24-11 से लीड बना ली है।

21:07 (IST)29 Jul 2019
बंगाल वॉरियर्स 18-9 से आगे

पहले हाफ का खेल खत्म बंगाल वॉरियर्स 18-9 से आगे चल  रही है। 

20:55 (IST)29 Jul 2019
पुणे ऑलआउट

मैच के 10वें मिनट पुणे ऑलआउट। यहां से बंगाल ने अपनी लीड और मजबूत कर ली है। बंगाल 11, पुणे 4

20:50 (IST)29 Jul 2019
पहली रेड

पुणे की ओर से पवन कादियान ने पहली रेड में कोई अंक नहीं लिया। वहीं बंगाल की ओर से मनिंदर सिंह ने भी पहली रेड में कोई अंक नहीं लिया।

 
20:22 (IST)29 Jul 2019
प्रदीप को मिला पहला अंक

प्रदीप नरवाल ने अपना पहला अंक हासिल किया। पटना ने 22-18 से मैच में लीड बनाई।

20:04 (IST)29 Jul 2019
दो अंकों की लीड

पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवाज पर दो अंकों की लीड बनाई, प्रदीप नरवाल को अबतक नहीं मिला एक भी अंक।

19:54 (IST)29 Jul 2019
स्कोर बरारबर

मंजीत छिल्लर ने चार और अजय ठाकुर ने अबतक तीन अंक झटके हैं। हाफ टाइम ता दोनों टीमों का स्कोर बराबर।

19:48 (IST)29 Jul 2019
डू ऑर डाई रेड

मंजीत का शानदार टैकल,  डू ऑर डाई रेड में पटना पाइरेट्स के जैंग कुन ली आउट हुए। 

19:38 (IST)29 Jul 2019
राहुल चौधरी का सुपर टैकल

मैच के चौथे मिनट पटना ने राहुल चौधरी को सुपर टैकल कर अपना खाता खोला। थलाइवाज के पास यहां से 2 अंक की लीड 

19:36 (IST)29 Jul 2019
मंजीत छिल्लर ने झटके दो अंक

तमिल थलाइवाज की बेहतरीन शुरुआत लगातार चार अंक हासिल कर टीम का हौसला बढ़ाया। मंजीत छिल्लर ने झटके दो अंक।

19:10 (IST)29 Jul 2019
तमिल थलाइवाज का अबतक का सफर

तमिल थलाइवाज ने अपने पहले मैच में तेलुगू टाइटंस पर 39-26 से जीत दर्ज की थी, जबकि अगले मैच में उसे दिल्ली ने 30-29 से शिकस्त दी थी।