जयपुर पिंक पैंथर्स ने वीवो प्रो कबड्डी लीग के सातवें सत्र के मैच में पटना पाइरेट्स को 34 . 21 से हरा दिया। जयपुर के लिये संदीप धुल और अमित हुड्डा ने डिफेंस में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पटना के खतरनाक रेडर प्रदीप नरवाल को बांधे रखा । नरवाल नौ अंक ही बना सके।

पटना पाइरेट्स और पिंक पैंथर्स के बीच मुकाबले को लेकर पटना के लोगों में खासा उत्‍साह था। लेकिन मेजबान टीम के खिलाडि़यों ने काफी निराश किया। पटना के खिलाड़ी अपने घर में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें।

प्रो कबड्डी लीग का यह मैच आप Star Sport 1, Star Sport 1 HD, और Star Sport Hindi में देख सकते हैं। इसके अलावा आप इस मैच का लाइव स्कोर Jansatta.com पर भी लाइव स्कोर देख सकते हैं। हमारे लाइव ब्लॉग पर आप पल-पल की अपडेट देख सकते हैं।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1707″]

Live Blog

Highlights

    20:00 (IST)03 Aug 2019
    13 मिनट से बाहर नरवाल

    पटना पाइरेट्स के स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल पिछले 13 मिनट से बाहर बैठे हैं।

    19:37 (IST)03 Aug 2019
    150 टैकल अंक

    मौका पाते ही जयपुर पिंक पैंथर्स ने बराबरी की, सुदीप ने बेहतरीन टैकल करते हुए अजिंक्य को आउट किया। ये सुदीप का 150 टैकल अंक है।

    19:20 (IST)03 Aug 2019
    जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम :

    रेडर : लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।
    डिफेंडर : संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।
    ऑलराउंडर : नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।

    19:13 (IST)03 Aug 2019
    पटना पाइरेट्स की टीम : 

    रेडर : आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।
    डिफेंडर : महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।
    ऑलराउंडर : हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।

    19:02 (IST)03 Aug 2019
    दोनों मुक़ाबले पटना में खेले जाएंगे

    दोनों मुक़ाबले पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे हैं। पटना और जयपुर के बीच खेले जा रहे इस मैच में जयपुर हर हाल में जीतकर अंक तालिका के शीर्ष पर जाना चाहेगा। वहीं अगर ये मुक़ाबला पटना जीत जाता है तो वह शीर्ष चार में आ जाएगा।