लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने एशेज के रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को मात दी। इसी शहर में टी20 ब्लास्ट का भी एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया जहां एक खिलाड़ी की गलती ने पूरी टीम की मेहनत बेकार दी। सरे और एसेक्स के बीच खेले गए मुकाबले का परिणाम आखिरी गेंद पर जाकर निकला। इस मैच ने फैंस के दिल की धड़कनें की बढ़ा दी थी।

सरे ने बनाए थे 195 रन

केनिंग्टन ओवल में खेले गए इस मैच में सरे की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। टीम ने 20 ओवर में 195 रन बनाए। वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन इस टीम के लिए 78 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें सात चौके और छह छक्के शामिल थे। इसके जवाब में एसेक्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने बिना खाता खोले ही पहला विकेट खो दिया था। हालांकि यहां से डैनियाल लॉरेंज और माइकल पेपर ने पारी को संभाला। इसके बाद सरे ने कमाल की वापसी की जिसके कारण स्थिति यह हो गई कि सरे को आखिरी गेंद पर तीन रन की जरूरत थी।

आखिरी गेंद का रोमांच

आखिरी गेंद के समय स्ट्राइक पर थे फिरोज खुशी और शॉन एबट गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की आखिरी गेंद पर खुशी ने दमदार शॉट खेला जो कि बाउंड्री के पास चला गया। यहां मौजूद क्रिस जॉर्डन ने हवा में डाइव लगाई और गेंद को लपका। वह कोशिश कर रहे थे कि बाउंड्री के उस पार जाने से पहले गेंद को बाउंड्री के दूसरी ओर खड़े खिलाड़ी की ओर उछाल दें, लेकिन यहीं पर उनसे गलती हो गई। जॉर्डन ने बाउंड्री की दूसरी ओर नहीं बल्कि बाउंड्री में ही गेंद को फेंक दिया। अंपायर ने इसे छक्का माना और एसेक्स मैच जीत गया।

फैंस ने बढ़ाया जॉर्डन का आत्मविश्वास

जॉर्डन को जैसे ही यह अंदाजा हुआ कि उनसे गलती हो गई है वह बाउंड्री पकड़कर खड़े हो गए। वह काफी निराश थे और सिर पकड़कर बैठ गए। बाउंड्री के पास मौजूद फैंस ने तालियां बजाकर जॉर्डन का आत्मविश्वास बढ़ाया। इस जीत के साथ एसेक्स के 14 मैचों में 16 अंक हो गए हैं। वह अब साउथ ग्रुप के मुकाबले में चौथे स्थान पर है।