अगर आप क्रिकेट फैन हैं तो आपने आज तक एक से एक बेहतरीन कैच देखें होंगे लेकिन शुक्रवार को वाइटिलीटी बलास्ट में ब्रैक क्यूरी ने ऐसा कैच लिया जिसे देखकर आपको अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं होगा। कई फैंस और दिग्गज खिलाड़ी इसे क्रिकेट की दुनिया का सबसे बेहतरीन कैच बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

हैंपशायर था लक्ष्य के करीब

शुक्रवार को टी20 ब्लास्ट में ससेक्स और हैंपशायर के बीच मुकाबला खेला गया था। ससेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन का लक्ष्य दिया था। हैंपशायर आखिरी ओवर आने से पहले ही उसके करीब पहुंच गया था। आखिरी 11 गेंदों में टीम को जीत के लिए 23 रन चाहिए थे। यह ओवर डालने की जिम्मदारी टिमल मिल्स के पास थी।

ब्रैड क्यूरी ने हवा में लगाई छलांग

टिमल ने गेंद डाली और स्ट्राइक पर खड़े बेनी हॉवेल ने मिड विकेट के ऊपर से कैच लपका, ऐसा लग रहा था कि यह शॉट छक्के के लिए ही जाएगा लेकिन तभी मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सबकी आंखे फटी की फटी रह गईं। ब्रैड क्यूरी हॉवेल का शॉट लगाते हुए तेजी से गेंद की ओर भागे, उन्होंने बाउंड्री के पास हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से कैच लपका। कैच लेते ही वह जमीन पर गिर पड़े लेकिन गेंद हाथ से छूटी। जिसने भी यह कारनामा देखा वह हैरान रह गया।

वायरल हो गया कैच का वीडियो

इस कैच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। दिनेश कार्तिक ने भी यह वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘यह सबसे शानदार कैच है। कैच लेने के लिए उन्होंने जो दौड़ लगाई वह शानदार थी।’ क्यूरी ने यह कैच लेकर अपनी टीम की स्थिति मैच में मजबूत की थी। उनके कैच के कारण ही सेसक्स छह विकेट से यह मैच जीतने में कामयाब रही।