मुल्तान के सुल्तान के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट करियर के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह टेस्ट मैच में 2 बार तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। हालांकि, इतने बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के बावजूद उन्हें कभी-कभी अपने मां-बाप से डांट खानी पड़ती थी। यह बात वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर अपने स्पेशल शो वीरू की बैठक में सार्वजनिक की है। सहवाग ने यह भी बताया कि उनकी वाइफ आरती अहलावत को क्रिकेट को शौक नहीं है।

सहवाग से नीरज पांडा नाम के एक प्रशंसक ने पूछा था, ‘वीरू पाजी आप कभी जल्दी आउट होते थे तो घर से भाभीजी की डांट पड़ती थी क्या?’ इस पर सहवाग ने कहा, ‘भाई मेरी बीवी को तो शौक इतना था नहीं क्रिकेट का। लेकिन मेरे मां-बाप मुझे जरूर डांटते थे। उनका कहना था कि बेटा थोड़ी ज्यादा देर खेल लेता तो हम तुझे टीवी में ज्यादा देर देख पाते। तो उनसे डांट जरूर पड़ी है। बीवी से कभी नहीं। इसके बाद सहवाग ने कहा, आप लोगों के भी गजब सवाल होते हैं। कभी-कभी मैं भी सोचता हूं कि ऐसा पहले कभी क्यों नहीं सोचा? चलो अच्छी बात है।’

इसी शो के दौरान सहवाग से मोहम्मद नाम के एक फैन ने पूछा, ‘पाजी, इस सीजन का सबसे खतरनाक गेंदबाज कौन था?’ इस पर सहवाग ने कहा, ‘भाई अगर मुझे इस सीजन का सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज चुनना हो तो वह है जसप्रीत बुमराह। अगर स्पिनर में चुनना हो तो वह है युजवेंद्र चहल। इन दोनों ही गेंदबाजों ने मुझे बहुत प्रभावित किया और मुझे सबसे खतरनाक गेंदबाज यही दोनों लगते हैं।’

इससे पहले सहवाग ने मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के आईपीएल फाइनल को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने दोनों ही टीमों को जीत के लिए खास टिप्स दिए। सहवाग ने कहा, ‘क्वालिफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के बाद दिल्ली का आत्मविश्वास तो बढ़ा होगा, लेकिन मुंबई को हराने के लिए इस मैच में उसके सभी दांव सही गिरने होंगे। श्रेयस अय्यर यदि टॉस जीतें तो बैटिंग लें, क्योंकि मुंबई की बैटिंग पहले होने पर उनके खिलाड़ी बंपर ओपनिंग देंगे और वापस 200+ चेज करने की नौबत आ सकती है। तो अय्यर को प्रार्थना करनी होगी कि टॉस का सिक्का का उनकी ओर गिरे।’