टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में ऐसा कौन सा फैसला किया जिसकी वजह से यह टीम चैंपियन बन गई। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में कंगारू टीम ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। कंगारू टीम की इस जीत में ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड की बड़ी भूमिका रही जिन्होंने भारत के खिलाफ 137 रन की पारी खेली।
हेड को टीम में बनाए रखना सबसे बड़ा फैसला
ऑस्ट्रेलिया की त के बाद सहवाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि फाइनल मुकाबले में ट्रेविस हेड अविश्वसनीय थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि हेड चोटिल हो गए थे इसके बावजूद उन्हें टीम में रखना ऑस्ट्रेलिया का फैसला बहुत की अहम था। हेड ने भारत के खिलाफ हुए मैच में 120 गेंदों पर 137 रन की तेज पारी खेली थी। सहवाग ने एक्स पर लिखा कि ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जीतने पर बहुत-बहुत बधाई और फाइनल के लिए दिन वह बेस्ट फॉर्म में थे। इस मैच में हेड कमाल के थे और अपनी पारी दम पर वह प्लेयर ऑफ द मैच बने। उन्होंने फाइनल में अब की बेस्ट पारियों में से एक खेली और खेल को समाप्त किया।
सहवाग ने आगे कहा कि विश्व कप के पहले हाफ में चोट के कारण नहीं खेल पाने के बावजूद उन्हें टीम में रखने का ऑस्ट्रेलिया का फैसला शीर्ष निर्णय था। वहीं सहवाग ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों की भी खूब तारीफ की और लिखा की हमारे लड़कों ने जो प्रयास किया उसके लिए हम अपनी सिर ऊंचा रख सकते हैं और उन्होंने इस पूरे वर्ल्ड कप के दौरान खुशी के कई पल दिए, लेकिन दुर्भाग्य से वह फाइनल की लाइन पार नहीं कर पाए। आपको बता दें कि भारत ने फाइनल में 240 रन का स्कोर बनाया था, लेकिन भारत ने 4 विकेट पर 241 रन बनाकर मैच को जीत लिया। इस मैच में हेड और मार्नस लाबुसेन ने चौथे विकेट के लिए 192 रन की साझेदारी करते हुए भारत के मुंह से मैच छीन लिया।
