टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान के खिलाफ अपने खेलने के अनुभव को याद करते हुए कहा कि इस टीम के खिलाफ हार के बाद वो अपना आपा खो देते थे। सहवाग ने भारत के लिए ओपनिंग करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर के दौरान की यादगार पारियां खेली थी।

सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ 42 मैच खेले थे और उसमें उन्होंने 50.65 की औसत से रन बनाए थे, लेकिन ज्यादातर मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। सहवाग भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ जिन मैचों में खेले थे उनमें से उन्हें 17 बार जीत मिली जबकि 21 बार हार का सामना करना पड़ा और इससे उनका आपा खो जाता है।

सहवाग ने खेली थी भूखे पेट 119 रन की पारी

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में सहवाग ने कहा कि जब भी आप पाकिस्तान से हारते हैं, तो मेरी एकाग्रता भंग हो जाती है। मैं अपना संयम और सब कुछ खो देता हूं। साल 2008 में भारत के पाकिस्तान दौरे के दौरान सहवाग ने 300 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए शानदार बैटिंग की थी और इस आक्रामक बल्लेबाज ने 95 गेंदों पर 125.26 के शानदार स्ट्राइक रेट से 119 रन बनाए थे जिसमें 12 चौके और पांच छक्के शामिल थे।

सहवाग ने इस शतकीय पारी के दम पर भारत को इस मैच में 6 विकेट से जीत दिलाई थी और उन्होंने ये पारी भूखे पेट खेली थी। सहवाग की पारी के दम पर भारत ने इस मैच में 47 गेंद शेष रहते हुए आसान जीत दर्ज की थी। सहवाग ने उस पारी को याद करते हुए कहा कि मैं उस दिन उपवास पर था और मेरा पेट खाली थी। मुझे अपनी भूख को शांत करने के लिए रन बनाने ही थे और मैंने ऐसा ही किया और टीम को जीत मिली।