स्टार क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर किसी रेस्टोरेंट की लग रही है। जिसमें सीट पर बैठकर एक बुजुर्ग शख्स टेबल पर रखा अपना खाना खा रहा है। उसी टेबल पर एक तस्वीर है, तस्वीर में एक नई उम्र का शख्स एक महिला के साथ बैठा हुआ दिख रहा है। तस्वीर के कैप्शन में लिखा हुआ है,”सच्चा प्यार मौजूद है।” वीरेंद्र सहवाग ने इसी तस्वीर को साझा करते हुए ट्वीट किया है।अपने ट्वीट में वीरेंद्र सहवाग ने लिखा है,” एक आदमी रेस्टोरेंट में अपनी और अपनी पत्नी की तस्वीर के साथ खाना खा रहा है। सिर्फ प्यार है, जिसकी आपको जरूरत है।” तस्वीर से अनुमान लग रहा है कि बुजुर्ग शख्स की पत्नी या तो अब उसके साथ नहीं है या फिर उससे दूर जा चुकी है। लेकिन उसकी मौजूदगी के अहसास को उसकी तस्वीर के जरिए ये बुजुर्ग आज भी महसूस कर रहा है।

बता दें कि वीरेंद्र सहवाग अपनी निजी जिंदगी में भी बेहद घरेलू और संजीदा इंसान माने जाते हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी आरती सहवाग के साथ अपनी फोटो ट्वीट करते रहते हैं। ट्वीट में किए गए संदेशों से इस कपल के बीच प्यार को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है। बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली की रहने वाली आरती अहलावत से 22 अप्रैल 2004 को शादी की ​थी।

अपनी पत्नी आरती के साथ वीरेंद्र सहवाग। फोटो- Twitter/virendersehwag

शादी से पहले सहवाग 14 सालों से आरती को जानते थे। आरती सहवाग से उनकी मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी। उस वक्त वीरेंद्र सहवाग सात साल के थे जबकि आरती सिर्फ पांच साल की थीं। 14 सालों से एक-दूसरे को जानने और साथ में खेलकर बड़े हुए आरती और वीरेंद्र ने एक दिन शादी का फैसला कर ही लिया। 21 साल के वीरेंद्र सहवाग ने आरती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसे शर्माते हुए उन्होंने स्वीकार कर लिया था।