Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है वहीं कई अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। क्रिकेटर्स से लेकर नेता और बॉलीवुड एक्टर्स तक ने इस घटना पर शोक जताया। इस बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए बड़ा फैसला किया है।
सहवाग उठाएंगे बच्चों की शिक्षा का खर्च
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके बताया कि वह उन सभी बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएंगे जिन्होंने इस हादसे में अपने माता-पिता को खो दिया। यह सभी बच्चे उनके स्कूल में पढ़ेंगे। सहवाग ने हादसे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘यह तस्वीर हमें काफी समय तक झकझोरती रहेगी। इस मुश्किल घड़ी में मैं कम से कम उन बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी उठा सकता हूं जिन्होंने इस हादसे में अपने माता-पिता को खोया। मैं ऐसे बच्चों को अपने सहवाग इंटरनेशनल बॉर्डिंग स्कूल में मुफ्त शिक्षा देने का वादा करता हूं।’
सहवाग ने मदद करने वालों का किया शुक्रिया
इसके साथ ही उन्होंने उन सभी लोगों को भी सलाम किया जो कि इस समय में मदद के लिए आगे आए हैं। सहवाग ने लिखा, ‘मैं उन बहादुर महिलाओं और पुरुषों को भी सलाम करता हूं जो आगे आकर इस समय रेस्क्यू ऑपरेशन में काम कर रहे हैं और खून दान कर रहे हैं। हम इस समय में साथ हैं।’
तीन ट्रेन के टकराने से हुआ गंभीर हादसा
इस ट्रेन हादसे में तीन ट्रेन आपस में टकराई थी। सबसे पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस शुक्रवार शाम करीब सात बजे बालासोर के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास खड़ी एक मालगाड़ी से टकराई, जिसके चलते ट्रेन के डब्बे पटरी से नीचे उतर गए। इसके बाद बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस वहां पहले से पटरी से उतरी कोरोमंडल एक्सप्रेस डब्बों से टकरा गई। इस हादसे में 275 से ज़्यादा लोगों ने जान गंवा दी। वहीं घायलों की संख्या 1100 के पार पहुंच गई।