Virender Sehwag Net Worth: वीरेंद्र सहवाग को क्रिकेट इतिहास के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। सहवाग ने क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के जरिए क्रिकेट फैंस पर अमिट छाप छोड़ी है और उन्हें वीरू, नजफगढ़ के नवाब और मुल्तान के सुल्तान जैसे नामों से भी जाना जाता है। सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अप्रैल 1999 को डेब्यू किया था और पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था और उसके बाद उन्होंने 3 नवंबर 2001 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और फिर एक दिसंबर 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही टी20आई में पदार्पण किया था।
टेस्ट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है सहवाग ने नाम
सहवाग अपने शांत स्वभाव, लेकिन मैदान पर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए खूब जाने जाते हैं और उनका स्क्वायर कट सबसे ज्यादा मशहूर था। सहवाग भारत की तरफ से टेस्ट प्रारूप में दो तिहरा शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम पर दर्ज है। उन्होंने 278 गेंदों पर टेस्ट में अपना तिहरा शतक पूरा किया था। इसके अलावा साल 2004 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 309 रन की पारी खेली थी और इसके बाद उनका नाम मुल्तान का सुल्तान पड़ा। सहवाग का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 319 रन था।
सहवाग की नेटवर्थ है 332 करोड़ रुपये
सहवाग का क्रिकेट करियर काफी सफल रहा और उनकी वित्तीय स्थिति भी काफी अच्छी है। 2015 की आईपीएल नीलामी में उनकी कीमत 3.2 करोड़ रुपये थी और उनकी आय में रिटेनरशिप फीस, टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट की मैच फीस शामिल है। सहवाग ने एड के जरिए भी पैसे कमाए और अब उनकी कुल संपत्ति 332 करोड़ रुपये है। वीरेंद्र सहवाग इस वक्त सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। सहवाग की कमाई कमेंट्री से भी होती है साथ ही साथ वो स्कूल के जरिए भी कमाई करते हैं। क्रिकेट के अलावा,सहवाग को पुराने हिंदी गाने पसंद हैं खास तौर पर वो किशोर कुमार, मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर के फैन हैं और उन्हें खीर का काफी शौक है।
आरती से हुई थी सहवाग की शादी
सहवाग का क्रिकेट करियर भी विवादों से अछूता नहीं रहा और पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के साथ उनकी प्रतिद्वंदिता जगजाहिर है। उन्होंने साल 2010 में एक ऐसी घटना का सामना किया जिसमें श्रीलंका के गेंदबाज रणदीव ने उन्हें जानबूझकर नो-बॉल फेंकी जिसकी वजह से सहवाग अपना शतक पूरा नहीं कर पाए थे। इन सारी चुनौतियों के बावजूद सहवाग का क्रिकेट के प्रति प्यार और उनकी आक्रामक शैली में कभी कोई बदलाव नहीं आया। मैदान से बाहर सहवाग एक फैमिली मैन हैं और उनकी शादी आरती अहलावत से हुई थी और उनके दो बेटे आर्यवीर और वेदांत हैं। सहवाग का हरियाणा के झज्जर में एक स्कूल भी है जिसका नाम सहवाग इंटरनेशनल स्कूल है।