दुनिया के आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस विस्फोटक बल्लेबाज ने सोमवार को क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। टैस्ट क्रिकेट में एकमात्र तिहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज सहवाग को मुल्तान का सुल्तान भी कहा जाता है।

एकदिवसीय मुकाबलों में सहवाग ने 15 शतक लगाए हैं। सहवाग ने 104 टेस्ट और 251 वनडे मैच खेले। सहवाग ने टेस्ट में 8586 रन और वनडे में 8273 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना अंतिम वनडे 3 जनवरी 2013 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। वनडे में सहवाग का सर्वोच्च स्कोर 219 रन है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सहवाग ने कुल  17253 रन बनाए। सहवाग के नाम टेस्ट मैच में दो बार तिहरा शतक बनाने रिकॉर्ड दर्ज है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सहवाग ने 394 रन बनाए। सहवाग ने टेस्ट में 40 विकेट और वनडे में 96 विकेट लिए।