बेंगलुरू के मैदान पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन, उसके बाद जिस तरह से भारत ने वापसी की उसे देखकर क्रिकेट जगत विराट सेना की तारीफ कर रहा है। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की तुलना बच्चों से हुई है।

दरअसल, यह वीडियो किसी और का नहीं बल्कि पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर का है। उन्होंने इस मुकाबले के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए भारतीय बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की। रोहित शर्मा और कोहली की तारीफों के पुल बांधते हुए शोएब ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को बच्चों की तरह जलील किया है। उनके हर गेंदबाज को मार मार के उन्होंने भरता बना दिया।

इसी बीच रोहित के छक्के को देखकर उन्हें सचिन की याद आई। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सचिन ने मुझे वर्ल्ड कप में छक्का जड़ा था। उसी तरह रोहित ने भी आज शॉट खेला। शोएब ने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि कोहली मेंटली बहुत मजबूत है और शानदार खिलाड़ी है। वहीं, उन्होंने श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे के साथ-साथ केएल राहुल की भी तारीफ की और कहा कि भारत की बैटिंग लाइन अप बहुत शानदार है।

इस मुकाबले की बात करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 286 के स्कोर पर ही रोक दिया। स्मिथ और लाबुशाने के अलावा मेहमानों का कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का ज्यादा देर तक सामना नहीं कर सका। इसके बाद रोहित शर्मा ने 119 तो विराट कोहली ने 89 रनों की आतिशी पारी खेलकर भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी। अब भारत को 24 जनवरी से न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना मुकाबले खेलने हैं। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है।