विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर वर्ल्ड कप में 19 पारी का सूखा खत्म किया। उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में भारत के पहले मैच में शतक जड़ा था। इसके बाद से उन्हें शतक जड़ने में 20 पारी लगे। विराट कोहली ने छक्के से शतक पूरा किया और मैच भी खत्म किया। टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इसक बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर रविंद्र जडेजा को सॉरी कहा।
विराट कोहली का यह वर्ल्ड कप में तीसरा शतक था। वर्ल्ड कप में चेज करते हुए उन्होंने पहला शतक जड़ा। वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने 2011 में अपने वर्ल्ड कप डेब्यू पर शतक जड़ा था। बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में वह मैच हुआ था। इसके बाद उन्होंने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था। 2019 में वह एक भी शतक नहीं जड़ पाए थे। 2023 में उन्होंने चौथी पारी में शतक जड़ा।
विराट कोहली ने जडेजा को क्यों कहा सॉरी
विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद कहा, “जड्डू से इसे (पीओटीएम अवार्ड ) छीनने के लिए सॉरी। मैं एक बड़ा योगदान देना चाहता था। मैंने विश्व कप में कुछ अर्द्धशतक बनाए हैं,लेकिन मैं उन्हें शतक में नहीं बदल पाया। मैं बस इस बार मैच खत्म करना चाहता था और अंत तक टिके रहना चाहता था, जो मैंने टीम के लिए वर्षों से किया है। रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 10 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए थे और एक प्वाइंट पर बेहतरीन कैच लपका था।
चेंजिंग रूम में बहुत अच्छा माहौल
कोहली ने आगे कहा, “मैं शुभमन से कह रहा था,भले ही आप ऐसी स्थिति के बारे में सपने देखें आप सो जाएंगे,आप यह नहीं सोचेंगे कि यह वास्तविक है। यह मेरे लिए शानदार शुरुआत थी। पहली चार गेंदें,दो फ्री-हिट,एक छक्का और एक चौका। पिच काफी अच्छी थी और इसने मुझे अपनी तरह से खेलने की इजाजत दी चेंजिंग रूम में बहुत अच्छा माहौल है। हमें एक-दूसरे का साथ अच्छा लग रहा है।”
कोहली ने और क्या कहा?
कोहली ने यह भी कहा, “मैदान पर हर कोई इस को देख सकता है। यह मैदान पर प्रदर्शन में बदल रहा है। हम समझते हैं कि यह एक लंबा टूर्नामेंट है, आपको चेंज रूम में कुछ मोमेंटम पैदा करने की जरूरत है ताकि लोग बाहर आकर इस तरह खेल सकें। घर पर खेलना इन सभी लोगों के सामने खेलना एक विशेष एहसास है। हम इसका अधिकतम लाभ उठाना चाहते हैं।”