भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चार टेस्ट मैच, 5 टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे इंटरनेशनल मैच की सीरीज होनी है। इंग्लैंड दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होनी है। कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें इन दिनों चेन्नई में क्वारंटीन हैं। क्वारंटीन के दौरान भारतीय खिलाड़ी अलग अलग तरीके से अपना समय काट रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली क्वारंटीन में पंजाबी गानों का लुत्फ उठाते हुए जमकर पसीना (वर्कआउट करना) बहा रहे हैं।

इस संबंध में विराट कोहली ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में वह साइक्लिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में पंजाबी गाना बज रहा है। कोहली ने अपनी पोस्ट के कैप्शन लिखा, ‘क्वारंटीन के दिनों में आपको सिर्फ प्रोफेक म्यूजिक और जिम के सामान की जरूरत होती है। अगर आपमें काम करने की इच्छा हो तो उसे कहीं भी किया जा सकता है। आप सभी का दिन अच्छा हो।’ विराट कोहली का यह वीडियो थोड़ी ही देर में वायरल हो गया। उनके इस वीडियो को 5 घंटे के भीतर ही 15 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे, जबकि नौ हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके थे।

आम लोगों के साथ उनके इस वीडियो पर सेलिब्रिटी भी कमेंट्स कर रहे हैं। डेली हिंदी धारावाहिक अनुपमा में राखी दवे का किरदार निभा रहीं तस्नीम शेख (Tassnim Sheikh) को भी विराट का यह वीडियो बहुत पसंद आया है। तस्नीम ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए रेड हार्ट वाली इमोजी पोस्ट की है।

एक दिन पहले ही भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे का अपनी बेटी के साथ मस्ती करने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अजिंक्य रहाणे के इस वीडियो को उनकी पत्नी राधिका ने इंस्टाग्राम पोस्ट किया था। लोगों ने रहाणे के इस वीडियो को जमकर सराहा था।

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली समेत ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की वापसी हो रही है। इंग्लैंड की टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लौटेंगे। दोनों को श्रीलंका दौरे पर आराम दिया गया था।