भारतीय बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने रविवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलियन ऑपन सुपर सीरिज अपने नाम कर ली। साइना को इस जीत के लिए देशभर के लोगों और स्पोर्ट्स सेलेब्स से बधाईयां मिल रही हैं।
बधाई देने वालों में भारतीय टेस्ट क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं। कोहली ने साइना की जीत पर उन्हें बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। कोहली ने टि्वटर पर लिखा है, ‘साईना आपको जीत के लिए बधाई।’
Congratulations @NSaina
So happy for you. Onwards and Upwards always #ProudIndian— Virat Kohli (@imVkohli) June 12, 2016
साइना ने भी विराट की बधाई का जवाब टि्वटर पर ही दिया है। साइना ने लिखा, ‘मैं और ज्यादा मैच जीतने के लिए आपकी तरह आक्रामक बनना चाहती हूं। मैं इसके लिए कठिन मेहनत कर रही हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद।’
I would love to get more aggression like u for winning more matches ☺️I m trying hard for that 👍Thank u so much 🙏🙏 https://t.co/zZ155enEbx
— Saina Nehwal (@NSaina) June 12, 2016
साइना ने चीन की सन-यू को हराकर यह जीत हासिल की है। अब वे अगस्त में होने वाले रियो-ओलंपिक में हिस्सा लेंगी।
Read Also: अपने स्टाइल और लुक के लिए 50 बेस्ट शख्सियतों में शुमार हुआ विराट कोहली का नाम