विराट कोहली भारत के सफल टेस्ट कप्तान हैं। क्रिकेट विशेषज्ञ इसके बावजूद  कोहली की कप्तानी को लेकर सवाल उठाते रहते हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है, विराट कोहली की अगुआई में भारत का एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतना। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार मिलने के बाद फिर विराट कोहली की कप्तानी को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

इस बीच, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने न सिर्फ कोहली का बचाव किया, बल्कि यह भी दावा किया कि वह कप्तानी के हर संभव रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। साल 2019 के वर्ल्ड कप में विराट कोहली के साथ काम करने वाले संजय बांगड़ ने कहा, कोहली क्रिकेट के इतिहास में अन्य क्रिकेटर से ज्यादा कप्तानी करेंगे। स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट लाइव’ से बातचीत में संजय बांगड़ ने कहा, ‘बतौर लीडर टीम को चलाने की और आउटकम निकालने की जरूरत होती है। विराट ऐसे ही हैं।’

संजय बांगड़ ने कहा, ‘मुझे कोई संदेह नहीं कि वह क्रिकेट के इतिहास में किसी भी अन्य कप्तान से अधिक कप्तानी करेंगे और हरसंभव रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। कोहली  ने साल 2014-15 के दौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच से कप्तानी संभाली थी।’

विराट कोहली ने अब तक 61 टेस्ट मैच में भारत की अगुआई की है। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम पिछले पांच साल से लगातार टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। विराट कोहली ने कप्तानी संभालने के बाद से अब तक भारत को 11 टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई है। इस दौरान भारत ने वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में दो बार टेस्ट सीरीज जीती। महेंद्र सिंह धोनी ने 60 टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की थी। इसमें से भारत ने 27 टेस्ट मैच जीते और 18 हारे। कोहली की अगुआई में में भारत ने 36 टेस्ट मैच जीते हैं और उसे 14 में हार झेलनी पड़ी है।

इतने शानदार रिकॉर्ड के बावजूद कोहली अपनी अगुआई में अब तक भारत को एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं दिला पाए हैं। हाल ही में पूर्व विकेटकीपर सबा करीम ने कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप में अगर विराट कोहली नाकाम रहे तो उन्हें खुद ही एक फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने पर विचार करना चाहिए। टी20 वर्ल्ड कप का आगाज अक्टूबर में होना है। हमेशा की तरह इस बार भी टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक है।