भारत और बांग्लादेश के बीच पहले एकदिवसीय मैच के दौरान बांग्लादेश की पारी में यहां उस समय दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब धोनी को एक ओवर का विश्राम देने के लिए विराट कोहली ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। कोहली ने इससे पहले किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच में विकेटकीपिंग नहीं की थी। इस दौरान वे बिना पैड पहने विकेट से दूर खड़े होकर विकेटकीपिंग कर रहे थे। धोनी की अनुपस्थिति की वजहों का पता नहीं चल सका है।

कोहली ने 44वें ओवर की शुरुआत में धोनी के दस्ताने पहन लिए। उस समय मध्यम गति के तेज गेंदबाज उमेश यादव नासिर हुसैन को गेंदबाजी करने के लिए आए थे। टैस्ट कप्तान ने यादव की पांचवी गेंद को विकेट के पीछे रोका जब गेंद मशरफे मुर्तजा के ऑफ स्टंप को छोड़ कर जा रही थी। धोनी अगले ही ओवर में मैदान पर आ गए और कोहली फिर से क्षेत्ररक्षण करने चले गए।

इससे पहले एक या दो ओवर गेंदबाजी करने के लिए धोनी ने अपने पैड उतारे थे लेकिन उस समय दिनेश कार्तिक या राहुल द्रविड़ विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालते थे। इस बीच, रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने एकदिवसीय मैचों में यहां पहले विकेट के लिए 2000 रन पूरे किए। ऐसा करने वाली वह भारत की तीसरी सलामी जोड़ी है।

धवन और रोहित 42 मैचों में पारी का आगाज कर चुके हैं जिसमें उन्होंने लगभग 50 रन प्रति पारी की औसत से 2027 रन बनाये हैं। उनके नाम पर सात शतकीय और इतनी ही अर्धशतकीय साझेदारियां भी दर्ज हैं। वह वनडे में 2000 या इससे अधिक रन जोड़ने वाली विश्व की 15वीं जोड़ी बन गयी है।