भारतीय कप्तान विराट कोहली के दुनिया भर में लाखों फैन्स हैं। विरोधी टीम के खिलाड़ी भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते। लेकिन अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स की शानदार बल्लेबाजी की सराहना करने के लिए उन्होंने एक ट्वीट किया था, लेकिन एक जवाब में उन्हें अपना एक फैन मिल गया। दरअसल स्टोक्स स्टोक्स के शानदार शतक और कप्तान इयोन के 87 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने अॉस्ट्रेलिया को मात देकर उसे चैम्पियंस ट्रॉफी से ही आउट कर दिया। शनिवार को डकवर्थ-लुइस नियम के तहत इंग्लैंड ने 40 रनों से जीत हासिल की। स्टोक्स की यह तीसरी वनडे सेंचुरी थी और यह उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है।
इस पर विराट कोहली ने उन्हें ट्वीट करते हुए कहा, यह कुमिन्स के ऊपर से बेहद हास्यास्पद शॉट था। लेकिन हाल ही में मैंने जो शॉट्स देखे हैं, उनमें से ये सबसे शानदार था। कोहली की बात से उनके कई फॉलोअर्स ने सहमति जताई, लेकिन तभी कोहली के लिए एक शख्स ने बड़ा ही दिलचस्प ट्वीट किया। ये शख्स थे इंग्लैंड के मशहूर प्रोफेशनल स्नूकर प्लेयर मैथ्यू सेल्ट। उन्होंने विराट कोहली को ट्वीट करते हुए लिखा, आप उस शॉट को आंख बंद करके भी खेल सकते थे विराट, आप बाप हो। इसके बाद सेल्ट ने यह भी बताया कि उन्हें क्रिकेट कितना पसंद है। इसके बाद अतहर काजी नाम के एक भारतीय फैन ने लिखा, मुझे नहीं पता था मैथ्यू कि आप एक क्रिकेट फैन भी हैं। इस पर सेल्ट ने जवाब देते हुए लिखा, मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है।
जब कोहली ने धो डाला था अफ्रीकी गेंदबाजों को:
https://www.youtube.com/watch?v=INK8938qrlQ
गौरतलब है कि विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ मैच में जीरो पर आउट हो गए थे। यह मैच भारत 7 विकेट से हार गया था। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (125) की बेहतरीन शतकीय पारी और रोहित शर्मा (78) तथा महेंद्र सिंह धोनी (63) के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने 50 ओवर खेलने के बाद छह विकेट खोकर 321 रन बनाए थे। श्रीलंका को जीत के लिए विशाल टारगेट का पीछा करना था। मगर श्रीलंका ने अपने बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के दम पर आठ गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
That was a ridiculous shot by @benstokes38 off Cummins. One of the best shots I've seen for a while!?
— Virat Kohli (@imVkohli) June 10, 2017
https://twitter.com/MattSelt/status/873575694420377600
I never knew matthew you are a cricket fan too! ..
-Fan from India!— Athar Kazi (@athar_kazi) June 10, 2017
