भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लगातार चौथे साल मोस्ट वैल्यूबल इंडियन सेलेब्रिटी (सबसे मूल्यवान भारतीय हस्ती) बने। दुनिया के सबसे मशहूर क्रिकेटर्स में से एक कोहली की साल 2020 में ब्रांड वैल्यू 237.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 1734 करोड़ रुपए) रही। इस सूची में दूसरे नंबर पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हैं।

अक्षय कुमार की 2020 में ब्रांड वैल्यू 118.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 868 करोड़ रुपए) रही। ब्रांड वैल्यू का आंकलन करने वाली कंपनी डफ एंड फेल्प्स की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘2020 की शीर्ष 10 सर्वाधिक मूल्यवान भारतीय हस्तियों में विराह कोहली ही इकलौती शख्सियत हैं, जो फिल्म उद्योग से बाहर के हैं। इस सूची में दो महिलाएं (दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट) हैं।’ हालांकि, कोरोनावायरस महामारी के कारण दीपिका पादुकोण की ब्रांड वैल्यू करीब आधी रह गई।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी इस सूची में स्थान मिला है। हालांकि, 2019 के मुकाबले उन्हें 2 स्थान का नुकसान हुआ। 2019 में वह नौवें नंबर पर थे, जबकि 2020 में वह 11वें नंबर पर खिसक गए।

डफ एंड फेल्प्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘साल 2020 में विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू पहले जैसे ही बनी रही। वहीं शीर्ष 20 हस्तियों ने कुल ब्रांड वैल्यू का पांच फीसदी गंवा दिया।’ डफ एंड फेल्प्स के प्रबंध निदेशक अविरल जैन ने बताया, ‘दीपिका पादुकोण के कुल एंडोर्समेंट में कमी आई, क्योंकि ‘छपाक’ के बाद से उनकी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई। वह एक विवाद में भी फंस गई थीं।

दीपिका पादुकोण के पति अभिनेता रणवीर सिंह ने अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा। 2020 में उनकी ब्रांड वैल्यू 102.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 750 करोड़ रुपए) रही। इस सूची में दीपिका पादुकोण पांचवें नंबर पर हैं। उनकी ब्रांड वैल्यू 93.5 मिलियन डॉलर से गिरकर 50.4 मिलियन डॉलर (करीब 367 करोड़ रुपए) रह गई। इससे पहले साल 2019 में वह इस सूची में पति के साथ तीसरे स्थान पर रहीं थीं।

इस सूची में शाहरुख खान (51.1 मिलियन डॉलर) चौथे, आलिया भट्ट (48 मिलियन डॉलर) छठे, आयुष्मान खुराना (48 मिलियन डॉलर) सातवें, सलमान खान (45 मिलियन डॉलर) आठवें, अमिताभ बच्चन (44.2 मिलियन डॉलर) नौवें और ऋतिक रोशन (39.4 मिलियन डॉलर) 10वें नंबर पर हैं।