भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला गया। इस मैच में भले ही भारत हार गया हो लेकिन लोकल बॉय विराट कोहली ने अपने फैंस को निराश नहीं किया। इस मैच में विराट बल्ले से तो कुछ खास कर नहीं पाए लेकिन फील्डिंग के दौरान उन्होंने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देख प्रशंसक उत्साहित हो गए। कोहली ने पहले शतक लगाकर बल्लेबाजी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आउट करने के लिए भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर अच्छा कैच लपका। बाद में उन्होंने कुछ इसी अंदाज में रवींद्र जडेजा की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल का कैच लपका और जश्न में डूब गए।

कोहली की इस शानदार फील्डिंग को देख दर्शक चिल्लाने लगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दोनों कैच का वीडियो संकलित करने में ज्यादा समय नहीं लिया और इसे ट्विटर पर शेयर कर दिया। बीसीसीआई ने शेयर करते हुए लिखा “लाइव वायर @imkohli लाइट्स अप द फील्ड”

बता दें बुधवार को खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 35 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद भी लगातार तीन मैच जीत 3-2 से सीरीज अपने नाम की और दस साल बाद भारत में वनडे सीरीज जीतने का सम्मान हासिल किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के शतक की मदद से भारतीय के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर पाई। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने जोर नहीं लगाया और टीम 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 237 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की भारत में यह 10 साल बाद पहली वनडे सीरीज जीत है। इससे पहले उसने 2009 में भारतीट टीम को उसके घर में हराया था।