अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली की शानदार उपलब्धियों को देखते हुए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने फिरोजशाह कोटला मैदान का एक स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान के नाम पर रखने का फैसला किया है। दिल्ली के दो अन्य पूर्व खिलाड़ियों बिशन सिंह बेदी और मोहिंदर अमरनाथ के भी कोटला में स्टैंड हैं, लेकिन उन्हें यह सम्मान संन्यास लेने के बाद मिला। कोहली सबसे युवा सक्रिय क्रिकेटर हैं, जिनके नाम पर स्टैंड का नाम रखकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने बयान में कहा, ‘विश्व कप में विराट कोहली के शानदार योगदान ने डीडीसीए को गौरवान्वित किया है। कई उपलब्धियां और कप्तानी में रेकॉर्ड बनाने के लिए हमें उन्हें सम्मानित करने में खुशी होगी।’
वीरेंदर सहवाग और अंजुम चोपड़ा दिल्ली के दो अन्य क्रिकेटर हैं, जिनके नाम पर कोटला में गेट हैं, जबकि हाल ऑफ फेम को पूर्व भारतीय कप्तान एमएके पटौदी का नाम दिया गया है। डीडीसीए के साथ ही भारतीय टीम के सदस्यों को 12 सितंबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सम्मानित करेगा।
DDCA president @RajatSharmaLive and Apex Council decide to name one Stand of Ferozshah Kotla stadium as ‘Virat Kohli Stand’ in honour of his achievements. @imVkohli joins @virendersehwag @BishanBedi @chopraanjum, Mohinder Amarnath and MAK Pataudi in elite list at the Kotla
— DDCA (@delhi_cricket) August 18, 2019
उन्होंने कहा, ‘यादों को सहेजने के लिए डीडीसीए एक स्टैंड का नाम उनके नाम पर रखना चाहता है। मुझे यकीन है कि ‘विराट कोहली स्टैंड’ दिल्ली के युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा। हमें खुशी है कि टीम इंडिया का कप्तान ही दिल्ली का खिलाड़ी नहीं है, बल्कि उसका सलामी बल्लेबाज (शिखर धवन), विकेटकीपर (ऋषभ पंत) और एक मुख्य गेंदबाज (इशांत शर्मा) भी दिल्ली का है।’
[bc_video video_id=”6073668298001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
