भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल का समय पूरा कर चुके हैं। 19 साल की उम्र में उन्होंने अपने इस सफर की शुरुआत की और आज वह सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शामिल हैं। कोहली के करियर के इस खास मुकाम को हासिल करने की खुशी में सूरत के एक व्यापारी ने उन्हें खास तोहफा देने का फैसला किया।
कोहली को तोहफा देना चाहता है व्यापारी
सूरत के रहने वाले व्यापारी ने डायमंड एक्सपर्ट उतपल मिस्त्री को यह बल्ला बनाने की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने विराट कोहली के लिए खास बल्ला बनवाया है जिसमें हीरे जड़े हुए हैं। इस बल्ले की कीमत 10 लाख रुपए हैं और इसे बनाने में तीन दिन लगे हैं। ये बल्ला 15 मीटर लंबा और पांच मीटर चौंड़ा है। 1.04 कैरेट के डायमंड से सजा यह बल्ला व्यापारी वर्ल्ड कप से पहले कोहली को देना चाहते हैं।
बनाया जा रहा है डायमंड का खास बल्ला
उतपल मिस्त्री ने कहा, ‘देश के टॉप क्रिकेटर को एक नेचुरल डायमंड बैट तोहफे में दिया जाना था। हमारे पास आइडिया था और हमने रफ डायमंड की स्किन को रखा। हमें ऐसा करने के साफ निर्देश दिए गए थे क्योंकि यह बल्ला देश के टॉप क्रिकेटर को दिया जाना था। ऑर्डर देने वाले चाहते थे कि बल्ले पर लगे डायमंड नेचुरल हों वह किसी लैब में न बनाए गए हो।’
कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर में पूरे हुए 15 साल
15 साल पहले विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। उस मैच में ओपनिंग करते हुए विराट ने 22 गेंदों पर 12 रन बनाए थे। कोहली के नाम इंटरनेशनल मैचों में 25582 रन हैं। उनके नाम 76 शतक हैं। वह सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने बल्लेबाज हैं।
