Virat Kohli Test Retirement News In Hindi: विराट कोहली ने 12 मई 2025 को दिन में 11 बजकर 43 मिनट पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने संन्यास के ऐलान के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर टेस्ट किट में एक फोटो शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।’
हमेशा टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा: कोहली
विराट कोहली ने लिखा, ‘सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है।’
विराट कोहली ने लिखा, ‘मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए दिल से आभार जता रहा हूं जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।’ इसके बाद उन्होंने लिखा- ‘#269, बिदा लेता हूं।’ विराट कोहली के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने जून 2011 में किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2025 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय
विराट कोहली ने जून 2011 से जनवरी 2025 के दौरान 123 टेस्ट मैच खेले। विराट कोहली ने 210 टेस्ट पारियों में 46.85 के औसत से 9230 रन बनाये। इसमें उनके 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों में चौथे नंबर पर हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय सचिन तेंदुलकर (15921 रन), राहुल द्रविड़ (13288 रन) और सुनील गावस्कर (10122 रन) हैं।
विराट कोहली ने 68 टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की
विराट कोहली ने 68 टेस्ट मैच में भारतीय टीम की अगुआई की। वह सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में कप्तानी करने के मामले में दुनिया में छठे नंबर पर हैं। वह टेस्ट मैच में 8वें विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन की साझेदारी करने के मामले में सातवें नंबर पर हैं। उन्होंने दिसंबर 2016 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में जयंत यादव के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 241 रन की साझेदारी की थी। उस टेस्ट मैच में उन्होंने दोहरा शतक (235 रन) और जयंत यादव ने शतक (104 रन) लगाया था।
ये हैं IPL 2025 में सबसे ज्यादा वाइड गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज