वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे विराट कोहली दो और सीरीज से ब्रेक लेने वाले हैं। एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज से ब्रेक लिया है। भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से पहले टी20 मैच के साथ शुरू होगा। भारतीय टीम इस दौरे पर तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी।
बोर्ड को भी कोहली ने दे दी अपने फैसले की जानकारी
विराट कोहली इस दौरे पर न तो टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे और न ही वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि विराट टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापस आ जाएंगे। एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि विराट ने खुद अफ्रीकी दौरे पर व्हाइट बॉल सीरीज से ब्रेक मांगा है और उन्होंने इसकी जानकारी बीसीसीआई को दे दी है। कोहली के इस फैसले के बाद अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय चयन समिति तीनों फॉर्मेट के लिए टीम का ऐलान करेगी।
टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे कोहली
बीसीसीआई से जुड़े एक सोर्स ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि कोहली ने बोर्ड को यह सूचित किया है कि उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है और वह उनसे इस बारे में संपर्क करेंगे कि वह आगे कब व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलना चाहते हैं। सूत्र ने बताया है कि कोहली ने यह कहा है कि वह रेड बॉल क्रिकेट खेलेंगे, जिसका मतलब है कि कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम पहला टेस्ट बॉक्सिंग डे पर सेंचुरियन में 26 दिसंबर से खेलेगी तो वहीं दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।
लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं कोहली
बता दें कि विराट कोहली विश्व कप खत्म होने के बाद अभी लंदन में परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। कोहली पिछले काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्होंने हर फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन भी किया है। कोहली ने आखिरी ब्रेक सितंबर में वर्ल्ड कप से पहले लिया था, जब उन्हें कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से आराम दिया गया था।
रोहित शर्मा भी है सस्पेंस
विराट कोहली की तरह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी यूके में फैमिली के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। विश्व कप फाइनल की हार के बाद रोहित शर्मा को लेकर भी सस्पेंस है कि वह साउथ अफ्रीका टूर पर व्हाइट बॉल सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं। रिपोर्ट के मुताबिक, भविष्य के रोडमैप के लिए जय शाह बहुत जल्द रोहित शर्मा और अजीत अगरकर के साथ चर्चा करेंगे।