रांची के मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में मेहमान टीम ने 32 रनों से मुकाबला जीता। इस जीत के साथ ही 5 मैचों की वनडे सीरीज अब 2-1 पर आ गई है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 314 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन इसके जवाब में विराट सेना 281 रनों पर ही सिमट गई। हालांकि कप्तान कोहली के शतक की बदौलत भारत ने इस मैच में आखिरी तक अपनी पकड़ बनाए रखी। कप्तान कोहली ने इस मैच में वैसे तो कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए लेकिन केदार जाधव के साथ उनकी एक बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली जब मैदान में उतरते हैं तो उनके खेलने की स्टाइल विपक्षी गेंदबाजों के लिए हमेशा चिंता का विषय होती है। वहीं, रन चेज करते हुए तो इस खिलाड़ी का प्रदर्शन लाजवाब रहा, कोहली की सबसे अच्छी बात है कि वो गेंदबाज की मानसिकता को पढ़ते हैं कि आखिर वो क्या कर सकता है। इसका एक उदाहरण देखने को मिला जब एमएस धोनी के आउट होने के बाद केदार जाधव और कोहली के बीच एक साझेदारी पनप रही थी। दरअसल, जेम्पा के ओक ओवर में विराट दूसरी छोर पर खड़े होकर केदार से कहते हैं कि देखना ये शार्ट गेंद भी देगा और फिर खाली जगह दिखाकर कहते हैं कि इधर मार देना। ठीक वैसा ही हुआ और अगली गेंद जेम्पा ने डाली तो केदार ने चौका जड़ दिया।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि कप्तान कोहली ने इस मैच में 123 रनों की पारी खेली और अपने वनडे करियर का 41वां शतक जड़ा। ये इस सीरीज पर कोहली का बैक टू बैक दूसरा शतक है। हालांकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इन दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला मोहाली में 10 मार्च को खेला जाएगा।