भारतीय टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा को फिर से टि्वटर पर फॉलो करना शुरू कर दिया है। कोहली ने जनवरी में अनुष्‍का को टि्वटर और इंस्‍टाग्राम पर फॉलो करना बंद कर दिया था। इसके बाद दोनों के बीच ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं। लेकिन ताजा घटनाक्रम से लगता है कि दोनों सुलह की राह पर है।

कोहली ने रविवार को भी अनुष्‍का को फिर से फॉलो करना शुरू किया है। यह भी संयोग की बात है कि रविवार यानि एक मई अनुष्‍का का 28वां जन्‍मदिन था। खबरों के अनुसार विराट और अनुष्‍का हाल ही में फिर से करीब आए हैं। इसके बाद से दोनों लगातार एक दूसरे के संपर्क में हैं। जब भी उन्‍हें मौका मिलता है वे साथ होते हैं और डिनर पर जाते हैं। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बर्थडे के दिन विराट कोहली ने अनुष्‍का को फूलों का बड़ा सा गुलदस्‍ता भी भेजा था।

वर्तमान में अनुष्‍का ‘सुल्‍तान’ फिल्‍म की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। वहीं विराट आईपीएल खेल रहे हैं। पिछले दिनों दोनों एक साथ डिनर पर भी नजर आए थे। बता दें कि दोनों 2013 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अनुष्‍का कई बार टीम इंडिया के मैच देखने के लिए स्‍टेडियम में भी गई थीं। दोनों ने अपने रिलेशन को स्‍वीकार भी किया है।