भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान पर अपने अग्रेशन के लिए जाने जाते हैं। जीत के लिए वह हर हथियार का इस्तेमाल करने के लिए तैयार रहते हैं जिसमें स्लेजिंग भी शामिल हैं। क्रिकेट को फॉलो करने वाले लोग कोहली की स्लेजिंग से अच्छी तरह परिचित हैं। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डीन एल्गर ने कोहली के साथ स्लेजिंग का ऐसा ही वाकया शेयर किया। उन्होंने बताया कि वह उस समय कोहली को मारने को तैयार थे। हालांकि कोहली ने इस खिलाड़ी को संन्यास पर अपनी जर्सी भी दी थी।

डीन एल्गर ने शेयर किया सालों पुराना वाकया

डीन एल्गर ने बैंटर विद द बॉयज नाम के शो में वाकया शेयर किया। उन्होंने कहा कि जब पहली बार भारत के दौरे पर उनका सामना कोहली से सामना हुआ तो काफी स्लेजिंग हुई। उन्होंने कोहली को अफ्रीकी शब्द में कुछ कहा था। बाद में उन्हें एहसास हुआ कि कोहली को कुछ भी कहने का फायदा नहीं है।

कोहली डीन एल्गर पर थूके

एल्गर ने कहा, ‘हमने उस दौरे पर दो ही टेस्ट मैच खेले थे। वहां की पिच बिलकुल हरी थी। मैं बल्लेबाजी करने गया तो अश्विन और जडेजा की गेंदों का अच्छे से सामना कर रहा था। तभी कोहली ने मुझ पर थूका। मैंने उससे कहा कि दोबारा मेरे साथ ऐसा किया तो मैं छोडूंगा नहीं। फिर भी वह बोलता रहा और मैं समझ गया कि कोहली को कुछ कहना का फायदा नहीं है।’ एल्गर ने बताया कि इसके बाद डिविलियर्स को जब कोहली की हरकत के बारे में पता चला तो उन्होंने जाकर कोहली से बात की और ऐसा न करने को कहा।

दो साल बाद ही कोहली ने मांग ली माफी

दो साल बाद जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई तो कोहली ने डीन एल्गर से मैदान के बाहर मिलने की इच्छा जाहिर की। एल्गर के मुताबिक दोनों बाहर मिले और सुबह तीन बजे तक दारू पी। कोहली ने उनसे व्यवहार के लिए माफी मांगी। इसके बाद सारे शिकवे दूर हो गए। एल्गर ने अपना आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ ही खेला। मैच के बाद कोहली ने अपनी जर्सी एल्गर को तोहफे में दी थी। इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने डीन एल्गर को उनके फेयरवेल टेस्ट में भारतीय टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों द्वारा साइन की हुई जर्सी को गिफ्ट किया।