भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम कोनस्टास के बीच हुए विवाद ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी। इसके लिए कोहली पर फाइन भी किया गया था। ये घटना चौथे टेस्ट मैच के दौरान घटी थी और इस घटना को लेकर अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिंसन ने कोहली पर जुबानी हमला किया और उन पर बैन लगाने की बात कही।

विराट कोहली को किया जाना चाहिए था बैन

हार्मिंसन ने टॉकस्पोर्ट क्रिकेट पॉडकास्ट से कहा कि कोहली के साथ जो हुआ… कोहली ने पूरी तरह से अनुशासनहीनता दिखाई। विराट कोहली ने जो किया उसके लिए उन्हें बैन किया जाना चाहिए था। आप जानते हैं कि मैं विराट कोहली और खेल के लिए उनके योगदान को कितना पसंद करता हूं, लेकिन एक सीमा होती है और आप उसे पार नहीं कर सकते। कोहली ने अपनी सीमा पार कर दी थी और सिर्फ थोड़ी सी सजा देना इसके लिए काफी नहीं था।

वॉर्नर के नकल की कोशिश कर रहे हैं सैम

हार्मिंसन ने कोंस्टास को डेविड वार्नर की नकल करने की कोशिश करने के बजाय अपनी डिफेंसिव तकनीक को निखारने पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। हार्मिंसन ने सैम को अपनी तकनीकी सुधार को सुधारने पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सैम के पास स्कूप है और उनके पास बड़े शॉट्स भी हैं, लेकिन क्या उनके पास दुनिया के बेस्ट प्लेयर्स के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए डिफेंसिव तकनीक है। यह कुछ ऐसा है जिसे उन्हें समझने की जरूरत है। अगर वह इसे सही करता है, तो उसके पास एक शानदार मौका है क्योंकि वह आक्रामक हो सकता है और गेंद पर हमला करने के लिए उसकी मानसिकता अच्छी है।

तकनीकी रूप से कमजोर हैं सैम

हार्मिंसन ने आगे कहा कि सैम, डेविड वॉर्नर बनना चाहता है और तकनीकी रूप से वो वॉर्नर जितना अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा की सैम अगर इंग्लैंड के खिलाफ बैटिंग की शुरुआत करता है तो उन्हें काफी खुशी होगी, लेकिन वो सिर्फ 19 साल के हैं। अगर वो इसी तरह से यानी मौखिक रूप से आक्रामक बना रहता है तो उसे परिणाम भुगनते होंगे। एशेज में बहुत दवाब होता है और इंग्लैंड के खिलाफ खेलना पूरी तरह से अलग होगा। एशेज में सैम के सामने अलग तरह की चुनौती होगी जो भारत से काफी अलग होगा। मुझे लगता नहीं है कि वो 10 मैच भी खेल पाएगा।

इस बीच आपको बता दें पीठ में इंजरी की वजह से भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं और वो एक महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। उनके इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज खेलने की संभावना खत्म हो गई है।