टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर वे अपनी फिटनेस और पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। जिन्हें फैंस भी काफी पसंद करते हैं। ऐसी ही एक तस्वीर कोहली ने बुधवार यानी 11 सितंबर को अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।

इस तस्वीर में उनकी पत्नी और बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा एक कुर्सी पर बैठी दिख रही हैं। वहीं, विराट उनकी गोद में लेटे नजर आ रहे हैं। वे शर्टलेस हैं। विराट ने कुछ दिन पहले भी अपनी एक शर्टलेस तस्वीर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर की थी। जिस पर वे ट्रोल हो गए थे। इस बार फिर से शर्टलेस तस्वीर पोस्ट करने पर यूजर्स अलग-अलग तरह की अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स मजाक में यह भी पूछ रहे हैं कि इन करोड़पतियों पर भी आर्थिक मंदी का असर दिख रहा है।

विराट के फोटो पोस्ट करने के कुछ देर बाद अनुष्का शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर फोटोज पोस्ट कीं। इसमें वे बीच किनारे पानी का मजा लेती दिख रही हैं। इसमें उन्होंने वॉटर बेबी का कैप्शन दिया है। माना जा रहा है कि ये तस्वीरें वेस्टइंडीज दौरे के समय की हैं। विराट और अनुष्का वेस्टइंडीज दौर से एक-दो दिन पहले ही स्वदेश लौटे हैं।

विराट ने इस तस्वीर के कैप्शन में सिर्फ दिल का एक इमोजी बनाया है। इस तस्वीर में जहां अनुष्का चश्में के साथ खूबसूरत नजर आ रही हैं तो वहीं विराट कोहली शर्टलेस नजर आ रहे हैं। दोनों की इस तस्वीर पर फैंस तरह-तरह के कमेंट लिख रहे हैं। विराट के शर्टलेस होने पर एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि वाकई देश में स्लोडाउन है जिसके चलते विराट को भी कपड़े के लाले पड़ गए हैं। वहीं, एक यूजर ने इन दोनों को लव बर्ड्स करार दिया है। इसके अलावा कुछ फैंस उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि केएल राहुल को भी बुला लेना चाहिए था, अनुष्का भाभी और खुश हो जाती।

 

विश्वकप के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए सीरीज काफी शानदार रही। जहां भारत ने टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज तीनों में ही शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज अपने नाम की। वहीं, विराट कोहली के लिए भी ये दौरा काफी शानदार रहा था। अब साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर जहां 15 सितंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इसके बाद भारत को टेस्ट सीरीज भी खेलनी है।