भारत-वेस्टइंडीज के बीच होने वाली तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया हैदराबाद पहुंच चुकी है। इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली चिल अंदाज में नजर आए और उन्होंने केएल राहुल और शिवम दूबे के साथ एक फ्लाइट सेल्फी शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा खूब पसंद की जा रही है।

विराट कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा हैदराबाद बाउंड। विराट कोहली केएल राहुल और शिवम दुबे के साथ हैदराबाद के लिए रवाना हो चुके हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भारत से मिलने वाली चुनौती के लिए कहा कि हम जानते हैं कि हम टीम इंडिया के सामने काफी कमजोर हैं लेकिन हम कुछ भी कर सकते हैं।

 

 

इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को उस वक्त बड़ा झटका लगा था जब चोट के चलते शिखर धवन पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे। उनकी जगह अब संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है। इस सीरीज का दूसरा मैच 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम तो 11 दिसंबर को तीसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, संजू सैमसन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।