सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली कहते दिख रहे है कि जो लोग इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को पसंद करते हैं, उन्हें भारत में नहीं रहना चाहिए। विराट कोहली का यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी आलोचना कर रहे हैं। कोहली ने जिस ट्वीट पर यह बयान था, वह यह था, “ओवर रेटेड बैट्समैन खासकर उनकी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं दिखता है। मैं भारतीयों की जगह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन को देखना ज्यादा पसंद करता हूं।”

इस ट्वीट के जवाब में कोहली ने एक फैन पर निशाना साधते हुए कहा, “ओके, मुझे नहीं लगता कि आपको भारत में रहना चाहिए। आपको कहीं और चले जाना चाहिए और रहना चाहिए। आप हमारे देश में क्यों रह रहे हैं और दूसरे देश को प्यार कर रहे हैं। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप मुझे पसंद नहीं करते है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि आपको इंडिया में रहना चाहिए और दूसरोंं को पसंद करना चाहिए। अपने सही जगह का चुनाव करना कीजिए।”

बता दें कि कुछ ही दिन पहले रिकार्डों के नये भारतीय बादशाह विराट कोहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं और उन्होंने इस मामले में उस सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ा है जिनका बल्ला कभी बल्लेबाजी का प्रत्येक रिकार्ड अपने नाम करने के लिये आतुर रहता था। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपनी नाबाद 157 रन की पारी के दौरान यह विशिष्ट उपलब्धि हासिल की जिसके लिये उन्हें इस मैच से पहले 81 रन की दरकार थी।

कोहली 212वें वनडे मैच की 205वीं पारी में 10,000 रन पूरे करके सबसे कम पारियों में यह मुकाम हासिल करने वाले बल्लेबाज बने।
इससे पहले यह रिकार्ड तेंदुलकर के नाम पर था जिन्होंने 259 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। इस सूची में उनके बाद सौरव गांगुली (263 पारियां), रिकी पोंटिंग (266), जाक कैलिस (272), महेंद्र सिंह धोनी (273), ब्रायन लारा (278) का नंबर आता है।