विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज हैं और इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है और इस बात को सभी मानते हैं, लेकिन कोहली को टीम इंडिया में एंट्री किसकी वजह से मिली इसका खुलासा उन्होंने पहली बार किया। कोहली के मुताबिक सुरेश रैना की वजह से ही उन्हें भारतीय टीम में शामिल होने का मौका मिला और वो इसके लिए रैना को धन्यवाद कहना कभी नहीं भूले। कोहली ने जियो सिनेमा पर इसके पीछे की कहानी को भी बताया।

रैना की वजह से मिली टीम इंडिया में जगह

विराट कोहली और सुरेश रैना पहली बार साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया में इमर्जिंग कप में खेलते हुए मिले थे। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती मैचों में असफल रहे थे। इसके बाद रैना ने बीच टूर्नामेंट में टीम में बतौर कप्तान शामिल हुए और उन्होंने कोहली को नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखा। रैना ने कोहली की क्षमता देखी और पूछा कि क्या आप ओपनिंग कर सकते हैं। उस वक्त कोहली सिर्फ खेलना चाहते थे जबकि कोच उन्हें ओपनिंग कराने के बारे में नहीं सोच रहे थे। इसके बाद कोहली ने अगले मैच में कीवी टीम के खिलाफ ओपनिंग करते हुए शतक लगाया। उस वक्त बतौर सेलेक्टर दिलीप वेंगसरकर ने कोहली को देखा और फिर उन्हें भारतीय टीम में जगह देने का फैसला किया।

कोहली ने कहा कि मैं इसके लिए रैना का धन्यवाद अदा करता हूं जिन्होंने मेरे 2-3 खराब मैच के बाद भी खेलने के लिए मेरा नाम आगे बढ़ाया और मैं खेला। मैंने नाबाद 120 रन की पारी खेली और फिर वेंगसरकर ने भारतीय टीम में मेरा चयन किया। कोहली ने ये भी कहा कि रैना को इसके लिए मैंने पहले भी धन्यवाद कहा है। इसके बाद कोहली ने बाहरी शोर पर बात करते हुए कहा कि इस पर मुझे प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है और मुझे किसी को बताने की जरूरत नहीं है कि मैं किस तरह का खिलाड़ी हूं। मैंने किसी से नहीं पूछा कि मैच कैसे जीता जाता है। मैंने देखकर, अभ्यास करके और असफल होकर सीखा है। आपको बता दें कि कोहली इस वक्त आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं और उनकी टीम आरसीबी का अगला मैच सीएसके के साथ है।