Virat Kohli Net Worth: भारतीय कप्तान विराट कोहली दुनिया की अमीर हस्तियों में से एक हैं। वे अपनी आक्रामक शैली से न सिर्फ क्रिकेट में नित नए कीर्तमान स्थापित कर रहे हैं, बल्कि व्यावसायिक क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि रन-मशीन दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। उनकी विशाल नेटवर्थ इस बात की पुष्टि भी करती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली ने पिछले साल 252.72 करोड़ रुपये कमाए। उनकी कुल संपत्ति लगभग 900 करोड़ रुपये यानी नौ अरब रुपए है। उनकी आय का अधिकांश हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट, विज्ञापन और स्टार्टअप के जरिए आता है। इतनी ज्यादा नेटवर्थ का होने का मतलब है कि वे कई अन्य व्यवसायों में भी आसानी से पैसा लगा सकते हैं।
हमने कुछ हफ्ते पहले, ‘डिजिट’ के नाम वाले बीमा स्टार्टअप में उनके निवेश के बारे में सुना था। विराट कोहली ‘चिसेल ’नाम की एक जिम सीरीज के मालिक भी हैं। उन्होंने स्टेपथलॉन किड्स एंड स्पोर्ट्स कॉनवो नाम के स्टार्टअप में पैसा भी लगाया है। वे इसके ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। इसके अलावा, उनका ‘WROGN’ के नाम से एक ई-कॉमर्स फैशन ब्रांड भी है।
उनकी कमाई के बारे में और ज्यादा जानने पर पता चला कि विराट कोहली खेल और एंडोर्समेंट से मिलकर कमाते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा बनने के लिए कोहली की रिटेनर फीस 17 करोड़ रुपये है। इस तरह वे इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा बीसीसीआई उन्हें 7 करोड़ रुपए की सालाना सैलरी भी देती है।
हालांकि, विराट कोहली की कमाई का प्रमुख हिस्सा उनके कई सारे एंडोर्समेंट हैं। 31 साल के इस क्रिकेटर एंडोर्स Myntra, Uber, Audi, MRF, Manyavar और Tissot जैसे ब्रांड हैं। उन्होंने प्यूमा के साथ मिलकर वन8 ब्रांड बनाया है, जो पहले ही 100 करोड़ रुपये के राजस्व का आंकड़ा पार कर चुका है। विराट कोहली के नाम दो रेस्तरां भी हैं।
भारतीय कप्तान हाल ही में फोर्ब्स इंडिया की ओर से जारी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली शीर्ष-100 हस्तियों की सूची में सलमान खान को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन पर पहुंचे थे। कोहली पिछले साल इस सूची में दूसरे और सलमान पहले नंबर पर थे। इस साल वे 252.72 करोड़ रुपये की कमाई के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए।