ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से शानदार जीत दर्ज की। इस सीरीज में टीम इंडिया ने धमाकेदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की। इसके बाद अब विराट सेना को लंबे टूर के लिए न्यूजीलैंड रवाना होना है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज, तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है। इस दौरे को लेकर कप्तान कोहली ने अपने गेम प्लान का जिक्र किया है।
ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद कोहली ने कहा कि उनकी टीम आत्मविश्वास से भरी है और उनका लक्ष्य कीवी टीम को पहली गेंद से ही दबाव में रखना होगा। पिछले साल भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे में 4-1 से हराया था लेकिन टी20 श्रृंखला वह 1-2 से गंवा बैठा था।
कप्तान कोहली ने कहा कि घरेलू टीम के दिमाग में रहता है कि उसे स्वदेश में तो जीतना ही होगा। इसलिए अगर आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हो तो आप वास्तव में उन्हें दबाव में ला सकते हो। कोहली ने कहा कि पिछले साल भी हमने यही प्लान बनाया था और इस बार भी हमें इसी रणनीति के साथ जाना होगा।
बता दें कि टीम इंडिया 20 जनवरी को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी। लेकिन उससे पहले भारत को एक बड़ा झटका शिखर धवन के रूप में लगा है। धवन को तीसरे मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी। इसके बाद वह बल्लेबाजी करने के लिए भी नहीं आए थे। ऐसे में देखना होगा कि आखिर धवन कब तक पूरी तरह से फिट हो पाते हैं। यह दौरा टी20 विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से काफी बड़ा होने वाला है।