भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास से काफी लोग हैरान रह गए।कोहली के पुराने साथी हरभजन सिंह के मामले में भी ऐसा ही हुआ। 12 मई को कोहली के संन्यास की घोषणा के बाद एक्स पर उनकी पहली पोस्ट थी “क्यों संन्यास लिया?” इसके बाद उन्होंने कोहली के करियर को ट्रिब्यूट देते हुए एक लंबी पोस्ट लिखी थी। हरभजन ने अब खुलासा किया है कि उनकी बेटी भी कोहली के संन्यास से भौचक रह गई थी। उसने विराट से मैसेज करके पूछा कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, जिसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने काफी भावुक प्रतिक्रिया दी।

हरभजन ने इंस्टैंट बॉलीवुड को बताया, “मैंने ट्वीट करके पूछा, क्यों, विराट क्यों? आपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास क्यों लिया? मेरी बेटी ने भी मुझसे पूछा, ‘पापा, विराट ने संन्यास क्यों लिया?’ उसने विराट को मैसेज करके पूछा, ‘ हिनाया बोल रही हूं, विराट, आपने संन्यास क्यों लिया?’ विराट का दिल भी बैठ गया। उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘बेटा, अब समय आ गया है।”

कोहली चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में रिटायर हुए। उन्होंने 123 मैचों में 46.85 के औसत से 9230 रन बनाए। उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक बनाए। 2016 से 2019 के बीच चार सालों में उनका सलाना औसत कभी भी 55 से नीचे नहीं गया। इसके अलावा 2016 और 2017 के अंत में उनका कैलेंडर वर्ष औसत 75 से ऊपर था।

वनडे खेलेंगे कोहली

कोहली अब भारत के लिए सिर्फ वनडे खेलेंगे क्योंकि 2024 टी20 विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने टी20 से संन्यास ले लिया था। हालांकि, उससे पहले उनका पूरा ध्यान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ पहला इंडियन प्रीमियर लीग खिताब जीतने की कोशिश पर रहेगा। लीग स्टेज में तालिका में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम गुरुवार को क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। कोहली शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 13 मैचों में 147.91 की स्ट्राइक रेट और 60.20 के औसत से 602 रन बनाकर प्लेऑफ से पहले ऑरेंज कैप रेस में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने आठ अर्धशतक बनाए हैं।