INDIA TEAM SELECTION FOR BANGLADESH SERIES 2019: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेश के दौरे के लिए गुरुवार यानी 24 अक्टूबर 2019 को टीम इंडिया का ऐलान किया। इस ऐलान की सबसे खास बात यह रही है कि विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। इसके अलावा संजू सैमसन को भी चुना गया है। संजू सैमसन को विजय हजारे ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन का फल मिला है।
टेस्ट टीम में ऋषभ पंत को बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है, जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋद्धिमान साहा को सौंपी गई है। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश के भारत दौरे की शुरुआत 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले टी20 मैच से होगी। दूसरा टी20 मैच राजकोट में 7 नवंबर को खेला जाएगा। तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 10 नवंबर को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर होगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत।
टी20 टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर।


