Virat Kohli 71st Century: एशिया कप 2022 से टीम इंडिया भले बाहर हो गई हो, लेकिन उसके लिए राहत की खबर है कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म में आ गए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में अपने टी-20 करियर का पहला शतक जड़ा। मैच में उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 71वां शतक है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने लगभग 3 साल बाद शतक जड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकी पोटिंग की बराबरी कर ली है।
पोंटिंग के भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 शतक हैं। कोहली अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 100 शतक के रिकॉर्ड से बस 29 शतक दूर हैं। इस मैच से पहले उन्होंने आखिरी बार 23 नवंबर 2019 को पिंक बॉल टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था। टी-20 में शतक जड़ने वाले वह छठे भारतीय बल्लेबाज हैं।
इससे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव ने यह करनामा किया। हुड्डा और सूर्यकुमार ने इसी साल शतक जड़ा है। उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह एक टी-20 मैच भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में 118 रन बनाए थे।
अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका को समर्पित किया शतक
कोहली ने 71 वें शतक को पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका को समर्पित किया। उन्होंने कहा, “यह शतक अनुष्का और बेटी वामिका को को समर्पित है, जो मेरे साथ खड़ी रहीं। जब मैं वापस आया तो मैं हताश नहीं था। भगवान ने मुझे अतीत में जो दिया है उसके लिए मैं आभारी हूं। ब्रेक एक आशीर्वाद था, मैं अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करना चाह रहा था। जब मैं वापस आया और नेट्स में बल्लेबाजी की तो मुझे लगा कि पुरानी लय वापस आ रही है।”
राहुल के साथ 119 रनों की साझेदारी
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच की बात करें तो रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी। केएल राहुल और विराट कोहली ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 12.4 ओवर में 119 रनों की साझेदारी हुई। राहुल 41 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की, लेकिन अगली ही गेंद पर आउट हो गए।
ब्रेक के बाद फॉर्म में वापसी
फिर क्रीज पर ऋषभ पंत आए। उन्होंने विराट के साथ स्कोरबोर्ड आगे बढ़ाया। विराट आक्रामक दिखे और 1020 दिन बाद शतक जड़ा। कोहली ने लंबे ब्रेक के बाद एशिया कप से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की। उनपर बढ़िया प्रदर्शन करने का काफी दबाव था। ब्रेक लेने के लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई।
एशिया कप में 92 की औसत से 276 रन बनाए
ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से ही विराट कोहली फॉर्म में दिखे। उन्होंने टूर्नामेंट में 2 दो अर्धशतक और 1 शतक जड़ा। उन्होंने टूर्नामेंट में 5 मैचों की पांच पारियों में 92 की औसत से 276 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 147.59 का रहा। श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के मैच में वह डक पर आउट हुए थे। पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में मैच से पहले उन्होंने कहा था कि वह मानसिक रूप से थका हुआ महसूस कर रहे थे और 10 सालों में पहली बार 1 महीने तक बल्ला नहीं छुआ।