बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ‘ट्रेडिंग’ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से सनराइजर्स हैदराबाद से जोड़ा गया है। सनराइजर्स ने उनके बदले मयंक डागर को आरसीबी को सौंपा है। आईपीएल के रविवार को जारी बयान में कहा गया है कि शाहबाज को उनकी मौजूदा कीमत पर ही सनराइजर्स से जोड़ा गया है।
शाहबाज की जगह मयंक पहुंचे आरसीबी
बयान के अनुसार,‘‘शाहबाज ने अभी तक आईपीएल में 39 मैच खेल कर 14 विकेट लिए हैं जिनमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सात रन देकर तीन विकेट हासिल करना है। वह 2020 से आरसीबी की तरफ से खेल रहे थे लेकिन उन्हें अब मौजूदा कीमत पर ही सनराइजर्स से जोड़ दिया गया है।’’ मयंक डागर अपनी मौजूदा कीमत पर आरसीबी से जुड़ेंगे। यह ऑलराउंडर इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की तरफ से भी खेल चुका है। उन्होंने आईपीएल 2023 में तीन मैच में एक विकेट लिया था।
कोहली से ज्यादा फिट हैं मयंक
मयंक डागर भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के भांजे हैं। अब वह विराट कोहली की आरसीबी की जर्सी में नजर आएंगे। टीम के अलावा मयंक और विराट में एक और चीज कॉमन है। वह है फिटनेस। मयंक भी कोहली की तरह अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं। अगर यो-यो टेस्ट की बात करें तो मयंक कोहली से भी आगे हैं। मयंक डागर ने खुद इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर यह बताया था कि उनका यो-यो टेस्ट का स्कोर 19.3 है। वहीं विराट कोहली का बेस्ट यो-यो स्कोर 19.0 है।

मयंक डागर का करियर
मयंक अब तक 34 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 97 विकेट और 801 रन है। वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 49 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 52 विकेट लिए हैं। टी20 की बात करें तो उन्होंने 54 टी20 में 1267 में 55 विकेट लिए हैं।