भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के लंबे दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। टीम इंडिया को वहां 18 से 22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। यह मैच साउथम्टन में होगा। उसके बाद मेजबान टीम से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। इंग्लैंड रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने मीडिया से बात की। उस दौरान दोनों के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो गया। इससे लोग अंदाजा लगा रहे कि एक तेज गेंदबाज की जगह प्लेइंग इलेवन में पक्की है।
दरअसल, कोहली और शास्त्री को अंदाजा नहीं था कि वो लाइव हैं। दोनों तेज गेंदबाजी आक्रामण के बारे में चर्चा कर रहे थे। ऑडियो में पहले कोहली ने कहा, ‘‘हम इनको राउड द विकेट डालेंगे, लेफ्ट हैंडर्स है इनपे, लाला सिराज सबको शुरू से ही लगा देंगे।’’ मुख्य कोच शास्त्री कप्तान के इस विचार से सहमत दिखे और उन्होंने कहा, ‘हम्म।’ इसके बाद ये ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग कहने लगे कि मोहम्मद सिराज की जगह फाइनल में पक्की है। जसप्रीत बुमराह का खेलना तय है। अगर सिराज खेलते है तो मोहम्मद शमी या इशांत शर्मा में से किसी एक को टीम में रखा जाएगा।
— DeepaK_17 (@79foreveR_) June 2, 2021
कोहली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर ज्यादा चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। उनका मानना है कि अतीत में इंग्लैंड में खेलने के अनुभव से उन्हें हालात की जरूरी समझ है। कोहली ने कहा, ‘‘देखिए अतीत में भी हम पूर्ण कार्यक्रम तैयार होने के बावजूद सिर्फ तीन दिन पहले मेजबान देश में पहुंचे हैं और इसके बावजूद शानदार सीरीज हुई और हमने कड़ी प्रतिस्पर्धा पेश की, इसलिए ये सब चीजें दिमाग में होती हैं।’’
कोहली ने जोर देते हुए कहा कि यह मानसिकता से जुड़ी चीज है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि हम पहली बार इंग्लैंड में खेल रहे हैं, हम सभी को पता है कि यहां के हालात कैसे होते हैं। और यहां तक कि अगर हालात किसी तरह के हालात के आदी हैं, लेकिन अगर सही मानसिकता के साथ मैदान पर नहीं उतरते हैं तो आप पहली ही गेंद पर आउट हो सकते हो या आपको विकेट हासिल करने में मुश्किल हो सकती है।’’
कोहली ने कहा, ‘‘हमें मैच से पहले चार अभ्यास सत्र में भी कोई समस्या नहीं है क्योंकि हम पूरी तरह सुनिश्चित हैं कि एक टीम के रूप में हम क्या कर सकते हैं और हम सभी इंग्लैंड में खेल चुके हैं। फिर यह भारतीय टीम के साथ हो या भारत ए के साथ, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों के लिए, इसलिए हम इससे परेशान नहीं हैं और हम सिर्फ मैदान पर उतरकर मौके का फायदा उठाना चाहते हैं।’’ कोहली ने कोच रवि शास्त्री से सहमति जताई कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल काफी मायने रखता है।